करीना कपूर खान बॉलीवुड की असल डीवा हैं. अपने दो दशक के करियर में एक्ट्रेस ने एक से एक फिल्में दी हैं. फिल्म कभी खुशी कभी गम में 'पू' का कैरेक्टर आज भी लोगों के दिलों में बसा हुआ है. अब करीना कपूर खान ने अपने इस आइकॉनिक कैरेक्टर के एक फेमस डायलॉग को रीक्रिएट किया है.
सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में करीना कपूर कह रही हैं- 'कौन है ये जिसने दोबारा मुझे पलटकर नहीं देखा. Who is he?' उनके इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर लोग इसे शेयर कर रहे हैं.
बता दें कि करीना कपूर खान इन दिनों रिएलिटी टीवी शो डांस इंडिया डांस में बतौर जज नजर आ रही हैं. शो पर वह अब तक काफी डिफरेंट-डिफरेंट लुक्स में नजर आती रही हैं. उनके लुक्स को काफी पसंद किया जाता है.
फिल्मों की बात करें तो करीना जल्द ही फिल्म गुड न्यूज में अक्षय कुमार के साथ काम करती नजर आएंगी. कुछ वक्त पहले शूटिंग के दौरान ली गई करीना कपूर की बेबी बंप वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं. इसके अलावा वो आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा में भी नजर आएंगी.
View this post on Instagram
वहीं वो करण जौहर की मल्टीस्टारर फिल्म तख्त में भी नजर आएंगी.
हाल ही में करीना कपूर ने ये भी बताया था कि वो फिल्मों में डबल रोल करने के लिए बेताब हैं. करीना ने कहा था- मुझे अभी तक कोई डबल रोल ऑफर नहीं हुआ है. मैं हमेशा से ऐसी फिल्म करना चाहती थी जिसमें मुझे सीता और गीता या चालबाज जैसी ट्विन्स किरदार निभाने को मिले.