scorecardresearch
 

क्यों फोटोग्राफर्स को पलटकर जवाब देते हैं तैमूर? करीना कपूर खान ने बताया

रव‍िवार रात को करण जौहर के चैट शो कॉफी व‍िद करण के सीजन 6 का फाइनल एपिसोड टेलीकास्ट हुआ. शो में करीना कपूर के साथ प्र‍ियंका चोपड़ा बतौर गेस्ट आईं. करीना कपूर ने शो पर तैमूर के स्टारडम पर बातचीत की.

Advertisement
X
तैमूर संग करीना कपूर  PHOTO: इंस्टाग्राम
तैमूर संग करीना कपूर PHOTO: इंस्टाग्राम

रव‍िवार रात को करण जौहर के चैट शो कॉफी व‍िद करण के सीजन 6 का फाइनल एपिसोड टेलीकास्ट हुआ. शो में करीना कपूर के साथ प्र‍ियंका चोपड़ा बतौर गेस्ट नजर आईं. करीना कपूर ने शो में तैमूर के स्टारडम पर भी बातचीत की. करीना ने बताया, "जब मीड‍िया, फोटोग्राफर्स उसकी तस्वीरें लेते हैं तो डर लगता है, क्योंकि वो एक बच्चा है. वो लाइम लाइट में ज‍िंदगी जी रहा है."

इस दौरान करण जौहर ने तैमूर के लुक वाली डॉल के बारे में करीना से सवाल पूछा तो एक्ट्रेस ने कहा, "वो ब‍िल्कुल भी मेरे बेटे जैसी नहीं है. डॉल की ब्लू आंखें, अजीब से बाल और बंद गले की जैकेट. ऐसा तो मेरा बेटा ब‍िल्कुल भी नहीं हो सकता है." करीना ने कहा, "तैमूर पैपराजी का बहुत फेवरेट है. उसके कई वीड‍ियो और फोटोज हैं जब वो पैपराजी को हाथ ह‍िलाते हुए मिलता है. तैमूर बहुत ही फ्रेंडली चाइल्ड है."

Advertisement

"अब वो समझता है कि तैमूर नाम से उसे सब पुकारते हैं. इसल‍िए जब फोटोग्राफर्स उसे बुलाते हैं तो वो पलटकर जवाब देता है."

View this post on Instagram

#taimuralikhan 😘

A post shared by Taimur Ali Khan (@taimuralikhanworld) on

View this post on Instagram

A post shared by Taimur Ali Khan (@taimuralikhanworld) on

View this post on Instagram

#taimuralikhan

A post shared by Taimur Ali Khan (@taimuralikhanworld) on

करीना ने कहा, "मैं तैमूर को जाने-आने से नहीं रोक सकती. लेकिन मैं पैपराजी को तस्वीरें लेने से नहीं रोक सकती हूं."

बता दें करीना ने बीते द‍िनों एक इंटरव्यू में कहा था कि तैमूर के हाथों में उनकी ज‍िंदगी है. लेकिन सैफ तो कई बार तैमूर के साथ वक्त ब‍िताने की वजह से शूट‍िंग तक कैंस‍िल कर देते हैं.

Advertisement
Advertisement