scorecardresearch
 

90 का ये स्टार था करीना कपूर खान का पहला क्रश, 8 बार देखी थी आशिकी फिल्म

एक रिपोर्ट के मुताबिक, शो के होस्ट करण वाही ने करीना से उनके फर्स्ट क्रश के बारे में बात की. काफी बार मना करने के बाद आखिरकार करीना ने बताया कि उनका पहला क्रश एक्टर राहुल रॉय थे

Advertisement
X
करीना कपूर खान
करीना कपूर खान

करीना कपूर खान अपने करियर के अच्छे दौर में चल रही हैं. उनकी तीन फिल्मों में कई स्तर पर प्रोडक्शन का काम चल रहा है. इसके अलावा वे रियैल्टी शो डांस इंडिया डांस के साथ ही पहली बार टीवी पर अपना डेब्यू कर चुकी हैं. हाल ही में इस शो पर करीना ने अपने पहले क्रश के बारे में बात की.  

मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शो के होस्ट करण वाही ने करीना से उनके फर्स्ट क्रश के बारे में बात की. काफी बार मना करने के बाद आखिरकार करीना ने बताया कि उनका पहला क्रश एक्टर राहुल रॉय थे और करीना ने ये भी कहा कि उन्होंने ये फिल्म 8 बार देखी थी. इस फिल्म को महेश भट्ट ने डायरेक्ट किया था और साल 1990 में रिलीज हुई इस फिल्म में राहुल रॉय और अनु अग्रवाल ने मुख्य भूमिका निभाई थी. इस फिल्म की एल्बम ने जबरदस्त कामयाबी हासिल की थी.

Advertisement

करीना अपने पति सैफ और बेटे तैमूर के साथ पिछले दो महीनों से लंदन में थीं. करीना छुट्टियों के साथ ही साथ यहां काम भी निपटा रही थीं क्योंकि लंदन में अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग हो रही थी वही सैफ अपने होम प्रोडक्शन की फिल्म जवानी जानेमन की शूटिंग कर रहे थे.

View this post on Instagram

We have the cutest visitor on set today❤️

A post shared by Mickey Contractor (@mickeycontractor) on

करीना ने हाल ही में लैक्मे फैशन वीक में रैंपवॉक में हिस्सा लिया था. इसमें फ्री यॉर लिप्स को थीम बनाया गया था जो फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन पर आधारित था. उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा था कि मेरे लिए ये थीम महिलाओं की चॉइस का एक जरूरी हिस्सा है कि वो जो करना चाहें, जो पहनना चाहें या जैसे मर्जी अपनी लाइफ जीना चाहें, वो ऐसा सब कर सकती हैं. मुझे लगता है कि आजादी से महत्वपूर्ण चीज कुछ नहीं है. एक्टर ने कहा कि मेरी सबसे बेहतरीन क्वालिटी है कि मैं अपने आप में विश्वास करती हूं. मैं अपनी शर्तों पर जिंदगी बिताती हूं और ये मेरी सबसे खास क्वालिटी में से एक है.

Advertisement
Advertisement