लॉकडाउन में बॉलीवुड के बाकी सेलेब्रिटीज की तरह करीना कपूर खान भी घर पर रहकर ही वक्त बिताने के लिए मजबूर हैं. करीना इस लॉकडाउन के अपने ज्यादातर मोमेंट इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर सैफ अली खान के साथ कुछ तस्वीरें साझा की थीं जिनमें वह गार्डन में हरी घास पर रिलैक्स करती नजर आ रही हैं. करीना के साथ सैफ अली खान भी लेटे हुए हैं और उन्होंने अपने सीने पर किताब रखी हुई है.
अब वायरल हो रहे करीना के एक नए लॉकडाउन मोमेंट में वह घर पर नई ड्रेस ट्राय करती नजर आ रही हैं. ये है Mustard Tribal Streak Kaftan जिसमें करीना काफी खूबसूरत लग रही हैं. इस ड्रेस को फ्लॉन्ट करते हुए करीना ने कुछ वीडियो रिकॉर्ड करवाए हैं जिन्हें फैन्स ने बैकग्राउंड म्यूजिक लगा कर अपने हिसाब से एडिट कर दिया है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Slowmotion Kapoor Khan 💥❤ @kareenakapoorkhan x @houseofmasaba
करीना अपने घर में इस ड्रेस को पहनकर पोज दे रही हैं और फैन पेज पर ये वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है. करीना कपूर खान घर पर लॉकडाउन के दौरान अपने बेटे तैमूर और पति सैफ के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. पिछले दिनों करीना ने सैफ और तैमूर की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं जिनमें वह अपने घर के एक कॉर्नर में वॉल पेंटिंग करते नजर आ रहे थे. करीना ने इसी साल इंस्टाग्राम पर ऑफिशियली डेब्यू किया है.
18 के शशि करने जा रहे थे जेनिफर से शादी, घरवाले बोले- अपनी उम्र देखो
कोरोना वायरस पर बनी दुनिया की पहली फिल्म रिलीज, ऐसी है कहानी
लाल सिंह चड्ढा में नजर आएंगी करीना
करीना जब से इंस्टाग्राम पर आई हैं तब से सैफ और तैमूर के फैन्स की भी जैसे लॉटरी ही लग गई है. वजह ये कि करीना अपनी तस्वीरों के अलावा इन दोनों की तस्वीरें भी इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं. करीना के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो फिल्म गुड न्यूज में अक्षय कुमार के साथ पेयर अप होती नजर आई थीं. इसके अलावा वो फिल्म अंग्रेजी मीडियम में भी दिखीं. और अब वह जल्द ही फिल्म लाल सिंह चड्ढा में आमिर खान के साथ नजर आएंगी. बता दें कि फिल्म का शूट लॉकडाउन के चलते बीच में ही रोकना पड़ा है.