scorecardresearch
 

करीना की जनरल नॉलेज पर उठे सवाल, न‍हीं पता मार्स मिशन

क्‍या बॉलीवुड सेलेब्‍स की जनरल नॉलेज वाकई बहुत खराब है. क्‍या सच में उन्‍हें पता नहीं होता कि उनकी फिल्‍मी दुनिया के बाहर की दुनिया में क्‍या हो रहा है. अभी आलिया भट्ट की खराब जीके के ऊपर जोक्‍स बनने बंद भी नहीं हुए थे कि अब ऑडियंस के घेरे में आ गई हैं नवाब खानदान की बहू करीना कपूर.

Advertisement
X
करीना कपूर
करीना कपूर

क्‍या बॉलीवुड सेलेब्‍स की जनरल नॉलेज वाकई बहुत खराब है. क्‍या सच में उन्‍हें पता नहीं होता कि उनकी फिल्‍मी दुनिया के बाहर की दुनिया में क्‍या हो रहा है. अभी आलिया भट्ट की खराब जीके के ऊपर जोक्‍स बनने बंद भी नहीं हुए थे कि अब ऑडियंस के घेरे में आ गई हैं नवाब खानदान की बहू करीना कपूर.
तस्वीरों में करीना कपूर खान की 9 खास बातें...

एक कार्यक्रम में एक पत्रकार ने उनसे इंडिया के मंगल ग्रह के मिशन पर सवाल पूछ लिया. फिर क्‍या था बेबो की तो जैसे बोलती ही बंद हो गई. विश्‍व प्रसिद्ध मार्स मिशन से बेखबर करीना इस कदर सकपका गईं कि सवाल के लिए स्‍टेज पर इंग्‍िलश ट्रांसलेटर की मांग कर बैठी. थक हारकर माइक कॉर्डिनेटर और प्रोग्राम ऑर्गेनाइजर को उनकी मदद के लिए आना पड़ा.
देखें, क्या प्रेग्नेंट हैं करीना कपूर खान?


फिर हंसते हुए वो बात को यह कहकर टाल गई कि 'मैं भी स्‍पेस में जाना चाहती हूं. मुझे भी ले चलो अपने साथ.' इतनी फेमस हस्‍ती होने के बावजूद कोई कैसे दीन दुनिया की खबरों से इतना बेखबर हो सकता है. खैर जो भी हो, इस समय आलिया थोड़ा सुकून में होंगी कि इस कैटेगरी में वो अकेली नहीं हैं.

Advertisement
Advertisement