करीना कपूर और इमरान खान की पुनीत मल्होत्रा के निर्देशन में बनी फिल्म गोरी तेरे प्यार में फ्लॉप हो गई है. शुक्रवार को रिलीज हुई ये फिल्म पहले वीकएंड में 10 करोड़ रुपये भी नहीं कमा पाई. बॉक्स ऑफिस इंडिया के आंकड़ों की मानें तो फिल्म की देश में अब तक की कमाई सिर्फ 8 करोड़ 68 लाख रुपये है.
पढ़ें फिल्म गोरी तेरे प्यार में का रिव्यू
फिल्म को शुक्रवार को धीमी शुरुआत मिली और इसने 2 करोड़ 60 लाख रुपए कमाए. इसे ज्यादातर फिल्म समीक्षकों ने पहले ही खारिज कर दिया था. हालांकि इंग्लिश मीडिया के एक सेक्शन में फिल्म की बहुत वाहवाही हो रही थी.मगर दर्शकों ने सच सामने रख दिया. फिल्म ने शनिवार को 2 करोड़ 88 लाख और रविवार को 3 करोड़ 20 लाख रुपए की कमाई की.
इस फिल्म के फ्लॉप होने की सबसे बड़ी वजह है कमजोर कहानी. ये फिल्म शाहरुख खान की ‘स्वदेश’ का कूल वर्जन बनाने की कोशिश लगती है, जहां नायक अपनी नायिका का दिल जीतने के लिए गांव में रुक कुछ विकास संबंधी कामों को अंजाम देता है. मगर फिल्म में गांव को जिस फूहड़ ढंग से पेश किया गया, उससे दर्शकों का जी उचट गया. फिल्म के गाने हिट रहे, मगर इससे टिकट खिड़की पर गर्मी पैदा नहीं हो सकी. फिल्म की रिलीज के पहले करीना और इमरान की ऑनस्क्रीन केमेस्ट्री पर बहुत बातें हो रही थीं, शायद अब उन्हें कुछ आराम दिया जाए.