रामानंद सागर की रामायण लॉकडाउन के दौरान दूरदर्शन पर री-टेलीकास्ट हुई. दूरदर्शन पर रामायण के खत्म होने के बाद इसे स्टार प्लस पर टेलीकास्ट किया जा रहा है. सालों पहले बनी रामायण पर सोशल मीडिया में फनी मीम्स भी वायरल होते हैं. लोग पुराने शोज जैसे रामायण-महाभारत को ध्यान से देख उसके सीन्स में खामियां निकाल सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं.
रामायण के वॉर सीन में गरबा खेल रहा शख्स
इन दिनों रामायण का एक ऐसा ही सीन वायरल हो रहा है, जिसपर खूब मीम्स भी बन रहे हैं. अब इस सीन को एक्टर करणवीर बोहरा ने भी शेयर किया है. दरअसल, वीडियो में रामायण के वॉर सीन में बैकग्राउंड में मौजूद एक सैनिक युद्ध करने की बजाय डांस कर रहा है. ये सीन वाकई में काफी फनी है. तलवार से वे अपने दुश्मन संग ऐसे युद्ध कर रहा है जैसे गरबा खेल रहा हो.
विष्णु पुराण की रेणुका ने किया था जाह्नवी कपूर की डेब्यू फिल्म धड़क में काम
View this post on Instagram
ये सीन बेहद मजेदार है. युद्ध के बीच बैकग्राउंड में नजर आ रहा ये शख्स बेफिक्र होकर डांस कर रहा है. ना कि सामने वाले पर अटैक कर रहा है. करणवीर ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा- मुझे ये पोस्ट करना ही पड़ा. और हम सोचते थे कि उन्होंने क्या ऐतिहासिक वॉर सीन क्रिएट किया है बिल्कुल गेम ऑफ थ्रॉन्स की तरह.
बॉलीवुड का वो बांवरा जो अचानक बन गया रियल लाइफ का खलनायक
करणवीर बोहरा के इस पोस्ट पर लोगों के मजेदार रिएक्शन आ रहे हैं. ये वीडियो देख लोगों की हंसी नहीं रूक रही है. उन्हें ये वीडियो काफी फनी लग रहा है. एक यूजर ने लिखा- हे भगवान ये डांस क्यों कर रहा है. दूसरे एक यूजर ने लिखा- ऐसा लग रहा है जैसे ये लोग गरबा खेल रहे हो.
बता दें, वायरल वीडियो के बैकग्राउंड में गरबा सॉन्ग को फिट किया गया है. इस ट्यून के साथ डांस करता शख्स बिल्कुल फिट बैठता है. रामायण से पहले महाभारत के एक सीन में कूलर दिखने का भी दावा किया गया था. हालांकि वो कूलर नहीं बल्कि पिलर था, जिसे लोगों ने कूलर बताते हुए ट्रोल किया था.