रामानंद सागर की बनाई रामायण भारतीय टेलीविजन इतिहास के सबसे कामयाब शोज में से एक है. लॉकडाउन के दौरान जब ये शो छोटे पर्दे पर वापस लौटा तो इस शो से जुड़े कलाकार और पुराने किस्से फिर से चर्चा में आ गए. इस शो की शूटिंग के दौरान के किस्से इतने लोकप्रिय हुए कि रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी ने इस शो के हर एपिसोड से जुड़ी यादों की एक सीरीज ही शुरू कर दी.
सुनील लहरी अब तकरीबन रोज ही हर एपिसोड की शूटिंग से जुड़े किस्से ट्विटर पर साझा करते हैं. गुरुवार को उन्होंने बताया कि किस तरह एक बार उन्होंने शूटिंग के दौरान रामानंद सागर के असिस्टेंट के साथ प्रैंक किया था. सुनील ने बताया कि शूटिंग के बाद की बात है जिन डोलियों का इस्तेमाल शूटिंग में किया गया था उन्हें सेट पर ही रखा गया था और सुबह-सुबह उन्हीं डोलियों में बैठ कर सागर साहब के अस्सिटेंट और ललिता पवार चाय पी रहे थे.
Sorry friends video thoda Bada hi Shuru ke 10 second Nahin load Ho Pai Twitter per limitation ki vajah se vaise important bhi nahin the main content aapko dekhne Milega please dekhega
Ramayan 9 shooting Ke Piche Ki Kuch Ankahi chatpati baten pic.twitter.com/jhcKaaFjeR
— Sunil lahri (@LahriSunil) May 14, 2020
असिस्टेंट संग किया प्रैंक
सुनील लहरी को लगा कि क्यों न उनके साथ मजाक किया जाए. जब असिस्टेंट उनसे मिलने आया तो सुनील लहरी ने कह दिया कि दोनों साथ देखने में बहुत अच्छे लग रहे थे और ललिता पवार तो उस असिस्टेंट के बारे में पूछ भी रही थीं. ये सुनकर उस असिस्टेंट को भी लगा कि शायद कुछ संभावनाएं हैं. वो तैयार होकर आया और सुनील लहरी से बोला कि वो ललिता पवार से मिलने जा रहा है. सुनील लहरी ने भी उसे झूठा प्रोत्साहन दे दिया.हरियाणवी Song ने तोड़ा सपना चौधरी के सबसे हिट गाने का रिकॉर्ड
लॉकडाउन: बीमार मां से मिलने मुंबई से गुजरात पहुंचा एक्टर, घर पर क्वारनटीन
सुनील लहरी ने बताया कि शो की शूटिंग के दौरान वो इस तरह की हरकतें करते रहते थे. उन्हें जब भी मौका मिलता था वो एक दूसरे के साथ मजाक किया करते थे. सुनील लहरी के द्वारा बताए गए ये किस्से रामायण के 9वें एपिसोड की शूटिंग के दौरान घटे थे. उनके इस ट्वीट को फैन्स ने खूब रीट्वीट किया है.