scorecardresearch
 

करण का कंगना पर वार- बहन संभालती है बि‍जनेस, आउटसाइडर को मौका क्यों नहीं?

करण पटेल ने कंगना का नाम लिए बिना ही उनसे नेपोट‍िज्म पर बोलने को लेकर सवाल किए हैं. एक्टर ने कहा कि कंगना का बिजनेस उनकी बहन संभालती हैं, उन्होंने क्यों किसी आउटसाइडर को मौका नहीं दिया.

Advertisement
X
करण पटेल, कंगना रनौत
करण पटेल, कंगना रनौत

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में नेपोट‍िज्म को लेकर काफी बवाल हुआ. लोगों ने करण जौहर, सलमान खान समेत स्टार किड्स पर निशाना साधा था. एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी नेपोट‍िज्म को लेकर कहा था क‍ि यहां नई प्रतिभाओं को कम मौके मिलते हैं. अब कंगना की बात पर टीवी एक्टर करण पटेल ने सवाल खड़े किए हैं.

हाल ही में एक ऑनलाइन पोर्टल के साथ इंटरव्यू में करण पटेल ने कंगना का नाम लिए बिना उन पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा- 'अभ‍िनव कश्यप से लेकर अन्य कम वक्त के एक्टर्स इस मामले में कूद पड़े हैं. और मुझे नेपोट‍िज्म को यूं मुद्दा बनाने के पीछे कोई कारण नजर नहीं आता. उदाहरण के लिए एक एक्ट्रेस इन दिनों नेपोट‍िज्म पर जमकर बोल रही हैं.'

View this post on Instagram

Advertisement

Can either post a photo or caption it, pretty bad at multitasking ... 😂🤣😉😉

A post shared by Karan Patel (@karan9198) on

एक्टर ने कंगना का नाम लिए बिना ही उनसे सुशांत को अपनी प्रोडक्शन हाउस की फिल्मों में नहीं लेने को लेकर कहा. इसके अलावा करण ने कंगना की फिल्म मण‍िकर्ण‍िका में सोनू सूद के रोल पर भी सवाल उठाए. करण ने कहा- 'उन्होंने पहले सोनू सूद को इस फिल्म में लिया फिर किसी और को उनकी जगह दे दी. वो सोनू सूद को भूल गईं. मैंने उन्हें कभी किसी नए डायरेक्टर या एक्टर के साथ काम करते नहीं देखा.'

'तो जब आप बड़े स्टूड‍ियोज के पीछे भाग रहे हैं तो नेपोट‍िज्म का बिगुल क्यों बजा रहे हैं? अगर आपका दिल उतना बड़ा है और आपका खुद का प्रोडक्शन हाउस है तो प्लीज जाकर किसी न्यूकमर, न्यू डायरेक्टर को मौका दें और उनके साथ उनकी फिल्म में बतौर हीरोइन काम करें. तब हम बात करेंगे और आपकी बात सुनेंगे'.

View this post on Instagram

on an individual happens openly and we all are all guilty of watching it silently. Is blaming the system enough? Will there ever be change? Are we going to see a monumental shift in the narrative on how outsiders are treated?

Advertisement

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

सितारों पर कोरोना का कहर, 34 घंटों में 11 सेलेब्स निकले कोविड पॉजिटिव

एक्ट्रेस दिव्या चौकसे ने हारी कैंसर से जंग, मरने से पहले लिखा- डेथबेड पर हूं

कंगना का बिजनेस संभालती हैं उनकी बहन

करण ने कंगना के बिजनेस को संभाल रही उनकी बहन रंगोली चंदेल पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा- 'आपका खुद का प्रोडक्शन हाउस है और आपके पर‍िवारवाले, आपकी बहन आपका बिजनेस संभालती हैं, आपने नए लोगों को क्यों चांस नहीं दिया, किसी आउटसाइडर को या फिर क्यों जॉब इंटरव्यूज की अनाउंसमेंट नहीं की. आपके प्रोडक्शन हाउस की देखरेख करने के लिए आपने किसी एमबीए डिग्री होल्डर को क्यों नहीं लिया'.

Advertisement
Advertisement