scorecardresearch
 

करण ने सोशल मीडिया पर शाहरुख को याद दिलाई 18 साल पुरानी बात

करण जौहर और शाहरुख खान की दोस्ती के बारे में तो सभी जानते हैं. करण ने शाहरुख को 18 साल पुरानी के बात याद दिलाई है जो इनके लिए बहुत खास है...

Advertisement
X
शाहरुख खान और करण जौहर
शाहरुख खान और करण जौहर

बॉलीवुड में करण जौहर को उनकी दोस्ती के लिए भी जाना जाता है. अक्सर उन्हें अपने दोस्तों के लिए पार्टी करते या फिर महंगे गिफ्ट देते देखा जा सकता है. इनदिनों करण सोशल मीडिया काफी एक्ट‍िव हो गए हैं. उन्होंने अपने बहुत ही खास फ्रेंड शाहरुख खान के लिए एक बहुत ही प्यारी फोटो शेयर की है.

हाल ही में करण ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है जिसमें आदित्य चोपड़ा हैं और करण की गोद में एक बच्चा नजर आ रहा है. 18 साल पुरानी इस तस्वीर में करण की गोद में कोई और नहीं बल्कि शाहरुख का बड़ा बेटा आर्यन है. करण ने फोटो को पोस्ट करते हुए लिखा कि अपने बेस्ट फ्रेंड आदी और भगवान की बच्चा आर्यन! समय कैसे बीत जाता है पता ही नहीं चलता!!! 18 साल पहले की फोटो.

Advertisement

करण जौहर ने अपने घर रखी नेहा धूपिया की बर्थडे पार्टी, पहुंचे ये CELEBS

 

With my best friend Adi and God child Aryan! God!! How time flies!!!!! This was 18 years ago

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on

 

बता दें कि कुछ दिनों पहले करण ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि अगर आर्यन फिल्मों में आना चाहते हैं तो वह करण की फिल्म से डेब्यू करे. आर्यन बचपन से ही अपने पापा शाहरुख से ज्यादा करण की कंपनी को एन्जॉय करते हैं.

करण के बच्चों यश और रूही के लिए शाहरुख खान की पत्नी गौरी ने नर्सरी डिजाइन की है. करण इस साल फरवरी में सरोगेसी के जरिए पिता बने हैं. उन्होंने हाल ही में अपने अपने दो बच्चों की तस्वीरें शेयर किया की हैं.

 

Advertisement
Advertisement