scorecardresearch
 

करण जौहर ने लिया ऋषि कपूर का अवतार, बोले- हंसने को हो जाएं तैयार

वीडियो को शेयर करते हुए करण जौहर ने लिखा- फेस मैपिंग का जादू. राज कपूर मेरे अब तक के सबसे पसंदीदा फिल्ममेकर रहे हैं और ऋषि कपूर अब तक के सबसे फेवरेट एक्टर हैं. ये मुझे संदीप ने भेजा है और मैं इस गिफ्ट के लिए उनका शुक्रगुजार हूं.

Advertisement
X
करण जौहर द्वारा शेयर किए गए वीडियो का एक सीन
करण जौहर द्वारा शेयर किए गए वीडियो का एक सीन

लॉकडाउन के दौरान करण जौहर घर पर अपने बच्चों के साथ खूब वक्त बिता रहे हैं. घर में यश-रूही के साथ होने वाली ज्यादातर धमाचौकड़ी को करण इंस्टाग्राम के जरिए फैन्स तक पहुंचा रहे हैं. सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले करण जौहर यूं तो फैन्स को एंटरटेन करने के लिए इन दिनों लगातार कुछ न कुछ कर रहे हैं, लेकिन इस बार जो उन्होंने किया है उसे देख कर आप शायद ही अपनी हंसी रोक पाएंगे. करण जौहर ने लिया है अपने फेवरेट एक्टर ऋषि कपूर का अवतार.

करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. ये फिल्म बॉबी के गाने मैं शायर तो नहीं की क्लिप है. मगर इस क्लिप में एक ट्विस्ट है. ट्विस्ट ये कि गाने में आपको ऋषि कपूर की जगह करण जौहर नजर आएंगे. करण के इस वीडियो में बड़ी सफाई से एडिट करते हुए ऋषि कपूर की जगह अपना चेहरा फिट कर दिया गया है. करण जौहर की परफेक्ट लिपसिंक और इमोशन्स के साथ कई जगह ये फर्क करना मुश्किल हो जाता है कि वीडियो में करण जौहर ही वास्तविक शख्स रहे होंगे.

Advertisement

View this post on Instagram

... Raj Kapoor was one of my all time favourite film makers!!!! and Rishi Kapoor is my all time favourite actor!! This is a present to me by Sandeep @2ouringsandy I’d like to thank him for this gift, one that I will always treasure!!!! I also want to tell all of you to please go ahead and laugh!!! You are totally allowed to!!!! artist @sanjaytrimbakkar

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on

वीडियो को शेयर करते हुए करण जौहर ने लिखा, "फेस मैपिंग का जादू. राज कपूर मेरे अब तक के सबसे पसंदीदा फिल्ममेकर रहे हैं और ऋषि कपूर अब तक के सबसे फेवरेट एक्टर हैं. ये मुझे संदीप ने भेजा है और मैं इस गिफ्ट के लिए उनका शुक्रगुजार हूं. वो गिफ्ट जो मेरे लिए किसी खजाने से कम नहीं है. मैं आप सभी से भी ये कहना चाहता हूं कि आगे बढ़िए, हंसिए और हंसाइए." करण जौहर का ये वीडियो फैन्स को काफी पसंद आ रहा है.

जब सास जया बच्चन की बातें सुनकर ऐश्वर्या राय की आंखों में आए आंसू

100 रु. शगुन लेकर शुरू किया था महाभारत के भीम ने करियर, ऐसे मिली पहचान

ऐसे रहे लोगों के रिएक्शन

Advertisement

वीडियो को 6 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और दर्शकों ने इस पर मजेदार कमेंट किए हैं. डिनो मौर्या ने लिखा, "कमाल कर दिया. वाह. अब अगला क्या है?" शिल्पा शेट्टी ने हंसने वाले कई सारे इमोजी बना कर लिखा है गजब कर दिया. काजोल ने भी हंसने वाले ढेरों इमोजी बना दिए हैं. मनीष मल्होत्रा ने लिखा कि ये बहुत अच्छा है और राज कपूर मेरे भी पसंदीदा फिल्ममेकर थे. अभिषेक बच्चन ने अपने माथे पर हाथ रखने वाला इमोटिकॉन बना कर अपनी फीलिंग्स शेयर की हैं.

Advertisement
Advertisement