scorecardresearch
 

कीकू बोले- सलमान का गाना गाएंगे तो कपिल के शो में टिके रहेंगे

Kapil Sharma Show कपिल शर्मा शो में शनिवार का एपिसोड गणतंत्र दिवस स्पेशल रहा. इस एपिसोड में किसी फिल्म स्टार के बजाय इंडियन आइडल के फाइनिस्ट ने शिरकत की.

Advertisement
X
कपिल शर्मा शो पर कीकू शारदा और भारती सिंह
कपिल शर्मा शो पर कीकू शारदा और भारती सिंह

कपिल शर्मा शो में शनिवार को एपिसोड गणतंत्र दिवस स्पेशल रहा. इस एपिसोड में किसी फिल्म स्टार के बजाय इंडियन आइडल के फाइनिस्ट ने शिरकत की. साथ ही शो के जज विशाल डडलानी और सिंगर जावेद अली भी पहुंचे. इस दौरान कलाकारों ने अपनी गायकी से दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया.

इस कड़ी में कीकू शारदा ने भी मजाकिया अंदाज में सलमान खान की फिल्म का गाना गाया. उन्होंने इसके पीछे लॉजिक दिया कि सलमान इस शो के प्रोड्यूसर हैं, यदि उनकी फिल्म का गाना जाएंगे तो इस शो में टिके रहेंगे. बता दें कि सलमान कपिल शर्मा शो के प्रोड्यूसर हैं. वे अपने पिता और भाई के साथ शो पर श‍िरकत कर चुके हैं.

शो के दौरान कलाकारों ने आइटम सॉन्ग को क्लासिकल अंदाज में गाकर बताया. जावेद अली ने भी अपनी मधुर आवाज से दर्शकों को रिझाया. इंडियन आइटल 10 के विनर चुने गए सलमान अली ने भी अपनी आवाज से समां बांधा.

Advertisement

बता दें कि कपिल शर्मा शो की तीसरी पारी टीआरपी के लिहाज से उतार-चढ़ाव से गुजर रही है. शो इस हफ्ते दूसरे नंबर से खिसककर तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. रोहित शेट्टी का पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 96 लाख इम्प्रेशन के साथ टॉप पर बना हुआ है.

रियलिटी शो में कई बड़े सेलिब्रिटी नजर आ रहे हैं. इनमें क्रिकेटर श्रीसंत, पति के साथ भारती सिंह, सिंगर आदित्य नारायण प्रमुख हैं. बिग बॉस फेम विकास गुप्ता भी इसमें शामिल हैं. उन्होंने इस सफलता पर रोहित शेट्टी को बधाई भी दी है.

Advertisement
Advertisement