हिट फिल्म 'क्वीन' में साथ काम कर चुके एक्टर राजकुमार राव और कंगना रनौत एक बार फिर से एकता कपूर की साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म 'मेंटल है क्या' में साथ नजर आएंगे. फिल्म के पोस्टर को आउॅट कर दिया गया है.
एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस बालाजी मोशन पिक्चर्स के ट्विटर हैंडल में फिल्म के पोस्टर को आउॅट किया गया है.
It's time to bring out the crazy in you..
Because Sanity is overrated! Here's presenting the first look of #MentalHaiKya starring #KanganaRanaut and @RajkummarRao @ektaravikapoor@pkovelamudi @KarmaFeatures @KanikaDhillon @RuchikaaKapoor pic.twitter.com/pf7GPYA6eU
— BalajiMotionPictures (@balajimotionpic) March 5, 2018
एकता कपूर की इस साइकोलॉजिकल थ्रिलर को प्रकाश कोवेलामुडी डायरेक्ट करेंगे. फिल्म की शूटिंग मार्च से शुरू होगी. राजकुमार राव ने स्क्रिप्ट पढ़ते ही फिल्म में काम करने की हामी भर दी थी . फिलहाल दोनों कलाकार अपनी-अपनी फिल्मों की शू़्टिंग में व्यस्त हैं और शेड्यूल ख़त्म होने के बाद इस फिल्म में काम करना शुरू करेंगे.
किसी का एहसान नहीं, इन 5 ने खुद के दम पर बॉलीवुड में बनाया मुकाम
राजकुमार राव, 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' कि शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म का निर्देशन शैली धार कर रहे हैं. फिल्म में अनिल कपूर, सोनम कपूर और जूही चावला भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. एक इंटरव्यू में कंगना के बारे में बात करते हुए राव ने कहा था, वो और कंगना क्वीन के सेट पर अच्छे दोस्त बन गए थे. कंगना को खुश करना बहुत आसान हैं.
क्या अंग्रेज से प्रेम करती थीं लक्ष्मीबाई? किताब में ये है जिक्र
कंगना की बात करें तो वो फिलहाल 'मणिकर्णिका' की शूटिंग में व्यस्त हैं. ये फिल्म महारानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित बताई जा रही है. फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग जारी है.