मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी से जब अचानक सोनू सूद ने एक्जिट कर लिया तो तमाम तरह के कयासों का सिलसिला चल पड़ा. कहा गया कि बतौर निर्देशक काम कर रहीं कंगना रनौत ने सोनू का रोल कम करने की कोशिश की थी. हालांकि कंगना का कहना था कि सोनू लेडी डायरेक्टर के अंडर में काम करना नहीं चाहते थे इसलिए उन्होंने फिल्म से वॉकआउट किया.
हालांकि यह भी एक तथ्य है कि सोनू फीमेल डायरेक्टर फराह खान के निर्देशन में बनी फिल्म हैप्पी न्यू ईयर में भी काम कर चुके हैं. सोनू ने भी कहा कि निर्देशक का जेंडर दिक्कत का विषय नहीं है. बात क्षमता की है. इन दोनों के बीच कन्फ्यूज नहीं होते हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में कंगना ने कहा कि सोनू सूद मणिकर्णिका की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं.
View this post on Instagram
कंगना ने कहा, "सोनू को मणिकर्णिका के बारे में बात करने की अनुमति नहीं है. उसे फिल्म के बारे में बात नहीं करनी चाहिए क्योंकि उसका कॉन्ट्रैक्ट टर्निमेट कर दिया गया था. फिल्म में उसका किसी तरह से कोई पार्टिसिपेशन नहीं है. वह फिल्म की क्षवि खराब करने की कोशिश क्यों कर रहा है. इन लोगों के जेहन में गहरी साजिशें हैं.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
कंगना ने कहा कि यह बहुत हैरत की बात है कि लोग कैसे मौके का फायदा उठाते हैं. बहरहाल कंगना इन चीजों से खास प्रभावित नहीं होते हुए इसकी सक्सेस को एन्जॉय कर रही हैं. उनकी फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अब तक 76 करोड़ 65 लाख रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है.