scorecardresearch
 

मणिकर्णिका की इमेज बिगाड़ रहे सोनू सूद, कंगना रनौत ने लगाई लताड़

कंगना रनौत ने फिल्म मणिकर्णिका - द क्वीन ऑफ झांसी का हिस्सा रहे एक्टर सोनू सूद पर आरोप लगाया है कि वह फिल्म की झवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement
X
कंगना रनौत
कंगना रनौत

मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी से जब अचानक सोनू सूद ने एक्जिट कर लिया तो तमाम तरह के कयासों का सिलसिला चल पड़ा. कहा गया कि बतौर निर्देशक काम कर रहीं कंगना रनौत ने सोनू का रोल कम करने की कोशिश की थी. हालांकि कंगना का कहना था कि सोनू लेडी डायरेक्टर के अंडर में काम करना नहीं चाहते थे इसलिए उन्होंने फिल्म से वॉकआउट किया.

हालांकि यह भी एक तथ्य है कि सोनू फीमेल डायरेक्टर फराह खान के निर्देशन में बनी फिल्म हैप्पी न्यू ईयर में भी काम कर चुके हैं. सोनू ने भी कहा कि निर्देशक का जेंडर दिक्कत का विषय नहीं है. बात क्षमता की है. इन दोनों के बीच कन्फ्यूज नहीं होते हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में कंगना ने कहा कि सोनू सूद मणिकर्णिका की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

#KanganaRanaut is elegance redefined as she graces the @taneira_sarees store inauguration in Delhi. #taneiraindelhi #mytaneira #queen #ethnic #sareelove

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

कंगना ने कहा, "सोनू को मणिकर्णिका के बारे में बात करने की अनुमति नहीं है. उसे फिल्म के बारे में बात नहीं करनी चाहिए क्योंकि उसका कॉन्ट्रैक्ट टर्निमेट कर दिया गया था. फिल्म में उसका किसी तरह से कोई पार्टिसिपेशन नहीं है. वह फिल्म की क्षवि खराब करने की कोशिश क्यों कर रहा है. इन लोगों के जेहन में गहरी साजिशें हैं.

View this post on Instagram

Her fearless persona made her the most lionhearted warrior queen of the nation⚔️ Witness the story of #JhansiKiRani with the #ManikarnikaTrailer: bit.ly/Manikarnika-Trailer

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

View this post on Instagram

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

कंगना ने कहा कि यह बहुत हैरत की बात है कि लोग कैसे मौके का फायदा उठाते हैं. बहरहाल कंगना इन चीजों से खास प्रभावित नहीं होते हुए इसकी सक्सेस को एन्जॉय कर रही हैं. उनकी फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अब तक 76 करोड़ 65 लाख रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है.

Advertisement
Advertisement