'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' जैसी हिट फिल्म देने के बाद ब्रेक तो बनता है. ऐसा ही कुछ कंगना रनोट ने भी किया है. कंगना ने काम से ब्रेक लेते हुए मनाली का रुख किया है.
कंगना ने अपनी सफलता का जश्न अपने परिवार के साथ मनाने का फैसला किया. हालांकि कोई सेलिब्रिटी होता तो जाहिर तौर पर विदेश का रुख करता लेकिन उन्होंने इस मौके का इस्तेमाल अपने होमटाउन जाने के लिए किया. कंगना पिछले समय से अपनी फिल्मों और शूट को लेकर काफी व्यस्त थी, उन्होंने सारे काम से फुरसत पाते ही, कामयाबी के इस मौके को अपने घरवालों के साथ सेलिब्रेट करने का फैसला लिया.
इस ब्रेक से लौटने के बाद, वे निखिल आडवाणी की 'कट्टी बट्टी' की शूटिंग करेंगी और फिर विशाल भारद्वाज की फिल्म के लिए तैयारियों में जुटेंगी और वे सरबजीत की बायोपिक में उनकी बहन का किरदार भी निभाएंगी.