कंगना रनौत इनदिनों अपकमिंग फिल्म Thalaivi को लेकर सुर्खियों में हैं. वे इस फिल्म में तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता का रोल प्ले करती नजर आएगीं. हाल ही में कंगना ने अपनी एक बचपन की फोटो शेयर की है जिसमें वे डांस करती नजर आ रही हैं.
शेयर की गई तस्वीर में कंगना ट्रेडिशनल लुक में हैं और बच्चों के साथ डांस करती दिखाई दे रही हैं. तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- ''ये थ्रोबैक थर्सडे है, जहां आप कुछ छोटे बच्चों को ट्रेडिशनल आउटफिट में फोल्क डांस करते हुए देख रहे हैं. ये तस्वीर स्कूल के फंक्शन की है. अब सवाल ये है कि क्या आप मुझे इसमें पहचान सकते हैं.''
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर रहती हैं सुर्खियों में
वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म मणिकर्णिका साल 2019 की शुरुआत में रिलीज हुई थी जिसे दर्शकों द्वारा अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. इसके अलावा वे इस साल राजकुमार राव के अपोजिट फिल्म जजमेंटल है क्या में नजर आई थीं.