scorecardresearch
 

पहले दिन BO के सारे अनुमान ध्वस्त कर सकती है कंगना-राजकुमार की जजमेंटल है क्या

कंगना रनौत और राजकुमार राव की फिल्म जजमेंटल है क्या इस शुक्रवार को रिलीज हो चुकी है. कई विवादों के बाद रिलीज हुई इस फिल्म को बॉलीवुड एक सेलेब्स से ही नहीं बल्कि क्रिटिक्स और दर्शकों से भी अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं.

Advertisement
X
कंगना रनौत और राजकुमार राव
कंगना रनौत और राजकुमार राव

कंगना रनौत और राजकुमार राव की फिल्म 'जजमेंटल है क्या' इस शुक्रवार को रिलीज हो चुकी है. कई विवादों के बाद रिलीज हुई इस फिल्म को बॉलीवुड एक सेलेब्स से ही नहीं बल्कि क्रिटिक्स और दर्शकों से भी अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं. सभी को कंगना और राजकुमार का काम पसंद आ रहा है. ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि ये फिल्म अपने पहले दिन 4 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है.

हालांकि जिस हिसाब से फिल्म को पसंद किया जा रहा है उसे देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि कंगना की जजमेंटल है क्या, बॉक्स ऑफिस के अनुमान को ध्वस्त करके आगे भी निकल सकती है. अगर आपको याद हो तो शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह से भी ठीकठाक ओपनिंग की उम्मीद की गई थी जबकि इस फिल्म ने अपने पहले दिन तो बड़ी कमाई की ही थी, साथ ही अपने पहले वीकेंड पर भी भारी कीमत बटोरी थी.

Advertisement

अब लगता है कि कंगना की जजमेंटल है क्या भी शाहिद की कबीर सिंह की ही तरह अपनी कमाई से लोगों को चौंका सकती है. जजमेंटल है क्या सिर्फ अपने ओपनिंग डे पर ही नहीं बल्कि ओपनिंग वीकेंड पर भी बड़ी कमाई कर सकती है. दर्शकों को ये फिल्म पसंद आ रही है, जिसके चलते इसे वर्ड ऑफ माउथ का फायदा मिलने के चांस हैं. इसके अलावा इसके रिव्यू भी पॉजिटिव हैं, जिसका फायदा इसे होना पक्का है.

बता दें कि कंगना रनौत और राजकुमार राव की फिल्म जजमेंटल है क्या दो दिमागी मरीजों बॉबी और केशव की कहानी उलझी हुई है. इस फिल्म में कंगना और राजकुमार ने जबरदस्त काम किया है. फिल्म को इसकी कहानी, एक्टर्स की परफॉरमेंस और ट्विस्ट एंड टर्न्स के लिए सराहा जा रहा है.

Advertisement
Advertisement