scorecardresearch
 

'पंगा' के लिए कंगना रनौत ने बढ़ाया वजन, बनीं एक बच्चे की मां

निर्देशक अश्वनी अय्यर तिवारी ने इस बात का खुलासा किया है कि फिल्म में उनके किरदार के लिए कंगना को कुछ किलो वजन बढ़ाना पड़ा. मालूम हो कि फिल्म में कंगना रनौत एक कबड्डी प्लेयर की भूमिका निभा रही हैं.

Advertisement
X
कंगना रनौत
कंगना रनौत

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म पंगा के एक नए पोस्टर के साथ मेकर्स ने ट्रेलर की रिलीज डेट का खुलासा शनिवार को कर दिया. फिल्म 24 जनवरी को रिलीज होने जा रही है यानी इसकी सीधी टक्कर वरुण धवन और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी से होगी. कंगना ने इस फिल्म के लिए अपना वजन बढ़ाया है.

मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक निर्देशक अश्वनी अय्यर तिवारी ने इस बात का खुलासा किया है कि फिल्म में उनके किरदार के लिए कंगना को कुछ किलो वजन बढ़ाना पड़ा. मालूम हो कि फिल्म में कंगना रनौत एक कबड्डी प्लेयर की भूमिका निभा रही हैं. हालांकि अश्वनी ने ये भी कहा कि कंगना का शरीर ऐसा है कि उनके ऊपर बढ़ा हुआ वजन भी साफ दिखाई नहीं देता है.

Advertisement

View this post on Instagram

Jo sapne dekhte hain woh #Panga lete hain. Jaya ki kahaani hum sab se judi hai. Trailer out on 23rd December 2019 #Pangastories . . @foxstarhindi @ashwinyiyertiwari @jassie.gill @therichachadha @neena_gupta @yagyabhasin @mehrotranikhil @shankarehsaanloy #javedakhtar

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

View this post on Instagram

Jo sapne dekhte hain woh #Panga lete hain. Inki family ki kahani hum sab se judi hai. **Trailer out on 23rd December 2019** . . . . . . . . . #PangaStories @foxstarhindi @ashwinyiyertiwari @jassie.gill @therichachadha @neena_gupta @yagyabhasin @mehrotranikhil @shankarehsaanloy #JavedAkhtar @saregama_official

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

कंगना काफी तेजी से अपना वजन कम कर लेती हैं और फिर जब फिल्म के लिए उन्हें जरूरत होती है तो वह इसे फिर से गेन कर लेती हैं. उन्होंने फिल्म के बारे में बताया, "फिल्म की कहानी आम जिंदगी में आने वाली चुनौतियों के बारे में है और किस तरह की चीजें एक महिला को उसके पैशन को आगे ले जाने के लिए प्रेरित करती हैं.

रंगोली ने की कंगना की तारीफ

बता दें कि फिल्म के बारे में कंगना की बहन रंगोली ने हाल ही में लिखा था कि कंगना कहती हैं कि जब वह नई थी तब एक एक्ट्रेस को मां के रोल के लिए अप्रोच करना एक इनसल्ट था, इससे वह बहुत ज्यादा आहत होती थी. लेकिन अब मणिकर्णिका में मां का किरदार निभाने के बाद वह दोबारा से मां के रोल के लिए सेट है.

Advertisement
Advertisement