एक तो पहले से ही देश कोरोना वायरस जैसी महामारी से जूझ रहा है. इसी बीच पिछले दो हफ्तों से जिस तरह से चीन के साथ लद्धाक में भारत की सेना संघर्ष कर रही है वो किसी से छिपा नहीं है. चीन के साथ जंग में भारत के 20 सैनिक भी शहीद हुए. भारतवासियों में इस बात को लेकर गहरा आक्रोश देखने को मिल रहा है. सोशल मीडिया पर बॉयकॉट चाइनीज प्रोडक्ट्स ट्रेंड कर रहा है. एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी लोगों से अपील की है कि वे धीरे-धीरे चाइनीस माल का बहिष्कार करना शुरू कर दें.
एक्ट्रेस की ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है. इसका थीम है बॉयकॉट चाइनीज प्रोडक्ट्स. वीडियो में कंगना रनौत बता रही हैं कि किस तरह से चाइनीज गुड्स को बॉयकॉट करना जरूरी है. एक्ट्रेस कह रही हैं कि- लद्धाक पर अपनी लालची नजरें गड़ाकर चीन ने हमें कष्ट पहुंचाया है. वहां हमारी सीमा का एक-एक इंच बताते हुए हमारे 20 जवान शहीद हो गए. क्या आप उनकी मां के आंसू और उनके बच्चों के बलिदान को भूल पाएंगे. क्या ये सोचना ठीक है कि सरहद पर जो युद्ध होता है वो सिर्फ सेना का होता है.
#BoycottChineseProduct pic.twitter.com/Jwt2ESYP4b
— Kangana Ranaut (@thekangana) June 28, 2020
सेना के जवानों से मिलने के बाद सुशांत के पटना वाले घर पहुंचे नाना पाटेकर
बिजली का बिल देख तापसी को लगा जोर का झटका, सोशल मीडिया पर शेयर की कॉपी
कंगना ने आगे कहा कि क्या हम भूल गए वो वक्त जब महात्मा गांधी जी ने कहा था कि अगर आपको अंग्रेजो को हराना है तो उनके बनाए सामान का इस्तेमाल करना बंद करना होगा. आज भी ऐसा ही करने की जरूरत है. लद्धाक सिर्फ जमीन का टुकड़ा नहीं है बल्कि हमारे लिए एक गर्व है. भारत की हथेली है असाम. हम उसे किसी भी कीमत पर किसी को भी नहीं दे सकते. हम लोगों को भी इसमें अपना योगदान देना चाहिए और चाइनीज प्रोडक्ट्स को नो कहना चाहिए. क्या ये हमारा कर्तव्य नहीं है कि हम अपनी सेना का, अपनी सरकार का साथ दें.
सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड को बताया प्लान्ड मर्डर
बता दें कि हमेशा मुखर रहने वाली कंगना रनौत सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से बॉलीवुड के नेपोटिज्म खेमे पर भड़की हुई हैं. वे सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड को प्लान्ड मर्डर करार दे रही हैं.