scorecardresearch
 

मॉब लिंचिंग पर PM को चिट्ठी: कंगना समेत आगे आईं 62 हस्तियां, 49 लोगों को दिया जवाब

मॉब लिंचिंग पर 49 हस्तियों के मोदी सरकार को लिखे लेटर के जवाब में अब 62 हस्तियों ने खुला खत लिखा है. उन्होंने पूछा कि जब आदिवासियों को माओवादी को निशाना बनाते हैं तब ये क्यों चुप क्यों रहते हैं.

Advertisement
X
कंगना रनौत
कंगना रनौत

मॉब लिंचिंग पर 49 हस्तियों के मोदी सरकार को लिखे लेटर के जवाब में अब 62 हस्तियों ने भी खुला खत लिखा है. 62 हस्तियों ने 49 सेलेब्स के लेटर को आक्रोश बताया है. लेटर पर 62 हस्तियों ने हस्ताक्षर कर पूछा कि जब आदिवासियों को माओवादी निशाना बनाते हैं तब ये क्यों चुप क्यों रहते हैं?

हस्ताक्षर करने वाली 62 हस्तियों में सीबीएफसी चेयरमैन प्रसून जोशी, सोनल मानसिंह, एक्ट्रेस कंगना रनौत, पंडित विश्व मोहन भट्ट, विवेक अग्निहोत्री, अशोक पंडित और पल्लवी जोशी जैसे सेलिब्रिटीज के नाम शामिल हैं.

मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर मोदी सरकार को आड़े हाथ लेने वाले लोगों पर कंगना भड़की हैं. इंडिया टुडे से एक बातचीत में कंगना ने कहा- ''कुछ लोग अपने ताकत और रुतबे का गलत इस्तेमाल कर झूठ फैला रहे हैं. वो ये बताना चाह रहे हैं कि मौजूदा सरकार गलत कर रही है. जबकि देश में पहली बार ऐसा हुआ है कि मौजूदा सरकार सही रास्ते पर जा रही है.''

Advertisement

एक्ट्रेस ने कहा- ''हम बड़े बदलाव का हिस्सा हैं, देश की भलाई के लिए चीजें बदल रही हैं. इससे कुछ लोग परेशान हैं. लोगों ने खुद अपने प्रतिनिधियों और नेताओं को चुना है. जो लोग जनता के फैसला की अवहेलना कर रहे हैं, ये वो लोग हैं जो लोकतंत्र का सम्मान नहीं करते.''

बता दें कि इससे पहले 49 लोगों ने प्रधानमंत्री को चिठ्ठी लिखाकर मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर चिंता जाहिर की गई थी. चिट्ठी में प्रधानमंत्री से सख्त क़ानून बनाने और ऐसी घटनाओं को रोकने की मांग की गई थी. इस लेटर में मणिरत्नम का नाम भी शामिल था. लेकिन उन्होंने चिट्ठी में अपने हस्ताक्षर होने से मना किया था.

Advertisement
Advertisement