नेशनल लॉकडाउन के बीच एक्ट्रेस कल्कि केकलां अपनी बेटी साफो के साथ वक्त बिता रही हैं. 7 फरवरी को पैदा हुई साफो को कल्कि अक्सर खास अंदाज में लोरियां सुनाती हैं. कल्कि गिटार जैसे म्यूजिकल यंत्र के साथ अलग-अलग देशों के सॉन्ग्स अपनी बेटी को सुना रही हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक ऐसा ही वीडियो शेयर किया है जिसमें उनकी बेटी भी काफी खुश भी नजर आ रही हैं. कल्कि ने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, घूम परानी. शुक्रिया गांगुली टिक्का मुझे ये बंगाली ट्यून सिखाने के लिए.
कल्कि काफी समय से कर रही हैं प्रैक्टिस
बता दें कि कल्कि ने मां बनने से पहले ही ये तैयारियां कर ली थीं. उन्होंने एक पोस्ट में कहा था कि मम्मी बनने की तैयारियों में एक बात ये भी है कि मैं दुनिया भर से कई प्रकार की लोरियां और लोक संगीत को सीखने की कोशिश कर रही हूं. उन्होंने ये भी लिखा कि अगर आपमें से कोई खूबसूरत लेकिन कम जटिल सॉन्ग अपनी मातृभाषा में जानता है तो यहां उसका यूट्यूब लिंक पेस्ट कर सकता है. मैं उस गाने को सीखने की कोशिश करूंगी.
View this post on Instagram
इससे पहले भी कल्कि ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वे अफ्रीकी धुन पर अपनी बेटी को सुलाने की कोशिश कर रही थीं. लॉकडाउन के चलते उन्हें अपनी बेटी के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताने का मौका भी मिल रहा है. गौरतलब है कि कल्कि के ब्वॉयफ्रेंड गाय हर्शबर्ग इजरायल के म्यूजिक कंपोजर, टीचर और पियानिस्ट हैं. उन्होंने येरुसलम की एकेडमी से ग्रैजुएशन की है. इससे पहले कल्कि ने डायरेक्टर अनुराग कश्यप से शादी रचाई थी लेकिन कुछ सालों बाद दोनों का तलाक हो गया था हालांकि दोनों के बीच अब भी अच्छे संबंध हैं.