जबसे एक्ट्रेस कल्कि केकलां की प्रेग्नेंसी की खबरें सामने आई हैं वे सुर्खियों में बनी हुई हैं. वे लाइफ के इस फेज को काफी एंजॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस लगातार बेबी बंप की फोटोज डाल रही हैं और मां बनने को लेकर काफी उत्सुक हैं. एक्ट्रेस प्रेग्नेंसी की लास्ट स्टेज पर हैं और कभी भी मां बन सकती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए प्रेग्नेंसी से जुड़ी भावनाएं व्यक्त की हैं.
शेयर की गई तस्वीर में कल्कि ऑरेंज आउटफिट में नजर आ रही हैं. कल्कि बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही हैं. इसके अलावा वे बैलून फुला रही हैं. तस्वीर के साथ कल्कि ने लिखा- ''प्रत्याशा के गुब्बारों में फूलती हुई मैं, यूट्यूब पर बर्थ स्टोरीज के वीडियोज, भारी भरकम किताबें, मां की कभी ना खत्म होने वाली हिदायतें, इतने सब के बाद अब मैं अपनी खुद की स्टोरी के इंतजार में.''
View this post on Instagram
कल्कि केकलां की प्रेग्नेंसी पर क्या था अनुराग कश्यप का रिएक्शन?
बता दें कि एक्ट्रेस जल्द ही मां बन सकती हैं और इसे लेकर वे काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. करीना कपूर के चैट शो में कल्कि से पूछा गया था कि उनकी प्रेग्नेंसी पर उनके परिवार का कैसा रिएक्शन है. इसका जवाब देते हुए कल्कि ने कहा- खुदा का शु्क्र है कि दोनों परिवार हमारी रिलेशनशिप को लेकर काफी सहज हैं. वे शादीशुदा होने की रीति-रिवाज को ज्यादा गंभीरता से नहीं लेते. मेरी मां कहती हैं कि देखो, अगली बार जब तुम शादी करना तो ये सुनिश्चित कर लेना की तुम ये अपने जीवन के हित के मद्देनजर कर रही हो.
बिना शादी के प्रेग्नेंट हुईं कल्कि, बताया कैसा था ये सुनकर परिवार का रिएक्शन
बता दें कि एक्ट्रेस ने सक्सेसफुल फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप से साल 2011 में शादी की थी. ये शादी करीब 4 साल तक चली जिसके बाद साल 2015 में दोनों ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला किया. मगर पर्सनल लाइफ में दोनों अभी भी अच्छे दोस्त हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस के पास फिलहाल कोई बड़ा प्रोजेक्ट नहीं है.