scorecardresearch
 

जल्द मां बनेंगी कल्कि केकलां, शेयर की नई तस्वीर बताया कैसा है हाल

एक्ट्रेस कल्कि केकलां जल्द ही मां बनने वाली हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और वे अपनी प्रेग्नेंसी से जुड़े अपडेट्स प्रशंसकों से लगातार शेयर कर रही हैं.

Advertisement
X
कल्कि केकलां
कल्कि केकलां

जबसे एक्ट्रेस कल्कि केकलां की प्रेग्नेंसी की खबरें सामने आई हैं वे सुर्खियों में बनी हुई हैं. वे लाइफ के इस फेज को काफी एंजॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस लगातार बेबी बंप की फोटोज डाल रही हैं और मां बनने को लेकर काफी उत्सुक हैं. एक्ट्रेस प्रेग्नेंसी की लास्ट स्टेज पर हैं और कभी भी मां बन सकती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए प्रेग्नेंसी से जुड़ी भावनाएं व्यक्त की हैं.

शेयर की गई तस्वीर में कल्कि ऑरेंज आउटफिट में नजर आ रही हैं. कल्कि बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही हैं. इसके अलावा वे बैलून फुला रही हैं. तस्वीर के साथ कल्कि ने लिखा- ''प्रत्याशा के गुब्बारों में फूलती हुई मैं, यूट्यूब पर बर्थ स्टोरीज के वीडियोज, भारी भरकम किताबें, मां की कभी ना खत्म होने वाली हिदायतें, इतने सब के बाद अब मैं अपनी खुद की स्टोरी के इंतजार में.''

Advertisement

View this post on Instagram

Blowing up like a balloon of anticipation coloured by YouTube videos of birthstories, Birthcentre updates, a long list of heavy books, the endless advice of mothers who know better and the black hole of Whatsapp spamming from various sources as I wait for my own version of this age old story to unfold... Photo @yashyeri Assisted by @vaibhav_dabholkar_ Style @divyabal HMU @angelinajoseph #9monthseries #notesfromapregnantdiary #filmnotdigital #noretouching

A post shared by Kalki (@kalkikanmani) on

कल्कि केकलां की प्रेग्नेंसी पर क्या था अनुराग कश्यप का रिएक्शन?

बता दें कि एक्ट्रेस जल्द ही मां बन सकती हैं और इसे लेकर वे काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. करीना कपूर के चैट शो में कल्कि से पूछा गया था कि उनकी प्रेग्नेंसी पर उनके परिवार का कैसा रिएक्शन है. इसका जवाब देते हुए कल्कि ने कहा- खुदा का शु्क्र है कि दोनों परिवार हमारी रिलेशनशिप को लेकर काफी सहज हैं. वे शादीशुदा होने की रीति‍-रिवाज को ज्यादा गंभीरता से नहीं लेते. मेरी मां कहती हैं कि देखो, अगली बार जब तुम शादी करना तो ये सुनिश्चित कर लेना की तुम ये अपने जीवन के हित के मद्देनजर कर रही हो.

बिना शादी के प्रेग्नेंट हुईं कल्कि, बताया कैसा था ये सुनकर परिवार का रिएक्शन

Advertisement

बता दें कि एक्ट्रेस ने सक्सेसफुल फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप से साल 2011 में शादी की थी. ये शादी करीब 4 साल तक चली जिसके बाद साल 2015 में दोनों ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला किया. मगर पर्सनल लाइफ में दोनों अभी भी अच्छे दोस्त हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस के पास फिलहाल कोई बड़ा प्रोजेक्ट नहीं है.

Advertisement
Advertisement