scorecardresearch
 

9 महिलाएं और 1 कमरा, काजोल की फिल्म 'देवी' का ट्रेलर हुआ रिलीज

9 महिलाएं और एक कमरे का कॉन्सेप्ट. फिल्म तानाजी के बाद काजोल अब फिल्म देवी में नजर आएंगी. इस शॉर्ट फिल्म का हाल ही में ट्रेलर रिलीज हुआ है. 

Advertisement
X
काजोल सोर्स यूट्यूब
काजोल सोर्स यूट्यूब

अजय देवगन के साथ तानाजी में नजर आईं काजोल अब अपनी शॉर्ट फिल्म देवी को लेकर चर्चा में हैं. महिला केंद्रित इस फिल्म को प्रियंका बनर्जी ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में काजोल के अलावा नेहा धूपिया, नीना कुलकर्णी, श्रुति हसन, शिवानी रघुवंशी, संध्या म्हात्रे, रमा जोशी, मुक्ता बार्वे, रश्विवनी दयामा जैसी एक्ट्रेसेस नजर आएंगी.

ये फिल्म 9 महिलाओं की कहानी है और परिस्थितियों के चलते सभी को एक कमरे में समय बिताना पड़ता है. इस फिल्म के सहारे 9 अलग-अलग बैकग्राउंड से आई महिलाओं के चैलेंजेस को भी दिखाया जाएगा. हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है.

काजोल की इस फिल्म को लेकर अजय देवगन भी हैं उत्साहित

इससे पहले काजोल ने अपनी इस फिल्म के बारे में बात भी की थी. इंडिया टुडे के साथ बातचीत में काजोल ने कहा था, मेरा कैरेक्टर ज्योति मुझसे कई मायनों में अलग है लेकिन हम लोग काफी चीजें भी शेयर करते हैं. आज के दौर में जब महिलाओं के साथ भेदभाव, हिंसा पर काफी बात हो रही है, उस दौर में देवी जैसी फिल्में काफी प्रासंगिक है और मैं काफी खुश हूं कि मुझे इस फिल्म में काम करने का मौका मिला है.

Advertisement

अजय ने इससे पहले फिल्म का पोस्टर शेयर किया था और लिखा था, महिलाओं का सशक्तिकण मेरे लिए महज एक स्टेटमेंट नहीं है. ये एक जीने का तरीका है. मैं बेहद खुश हूं कि काजोल फिल्म देवी में काम कर रही हैं. ये एक काफी संवेदनशील फिल्म है. गौरतलब है कि ये फिल्म 2 मार्च को रिलीज होने जा रही है.

View this post on Instagram

A tale of nine women navigating through an unusual sisterhood thrust upon them by circumstance. The teaser of our powerful short film drops on 24th February 2020! @shrutzhaasan @nehadhupia @neenakulkarni @muktabarve @raghuvanshishivani @yashaswinidayama #SandhyaMhatre and #RamaJoshi Written & Directed by:@priyankabans Produced by @electricapplese @ashesinwind @ryanivanstephen @rumifiedritika for @indianstorytellers #Devi #shortfilm #electricapplesentertainment #Bollywood #YouAreADevi #safetyforwomen #Kajol #ShrutiHaasan #NehaDhupia #NeenaKulkarni #RoyalStagBarrelSelect #LargeShortFilms #MakeItPerfect #EAE

A post shared by Kajol Devgan (@kajol) on

बता दें कि इस फिल्म की थीम साल 1957 में आई फिल्म '12 एंग्री मैन' से मिलती-जुलती है. ये फिल्म एक अमेरिकन कोर्टरूम ड्रामा थी जिसे लेजेंडरी डायरेक्टर सिडनी लुमेट ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में 12 ज्युरी कोर्ट का फैसला करने पहुंचे हैं और फिल्म के खत्म होते-होते चीजें पूरी तरह से बदल जाती है. इस फिल्म में भी महज एक कमरे में इन लोगों की एक्टिंग को दिखाया गया था.

Advertisement
Advertisement