scorecardresearch
 

भोजपुरी की नई फिल्म, देखिए खलनायक के साथ काजल राघवानी का डांस

काजल राघवानी भोजपुरी की खूबसूरत और पसंदीदा अभिनेत्रियों में से एक हैं. काजल को अक्सर भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के साथ फिल्मो में देखा गया है. उनकी कुछ दिलचस्प तस्वीरें सामने आयी हैं.

Advertisement
X
भोजपुरी फिल्म
भोजपुरी फिल्म

काजल राघवानी भोजपुरी की खूबसूरत और पसंदीदा अभिनेत्रियों में से एक हैं. काजल को अक्सर भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के साथ फिल्मो में देखा गया है. उनकी कुछ दिलचस्प तस्वीरें सामने आयी हैं.

तस्वीरों में काजल राघवानी खलनायक अवधेश मिश्रा की बाहों में लटके-झटके लगाती हुयी नजर आ रही हैं. जब इन तस्वीरों की पुष्टि हुई तो पता चला की तस्वीरें अवधेश मिश्रा और काजल रखवानी के नए फिल्म "प्रतिबन्ध" की तस्वीर है जिसमे अवधेश मिश्रा बतौर खलनायक की भूमिका निभा रहे है.

उनके साथ काजल राघवानी फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. बता दें कि इस तस्वीर में जो सीन दिख रहा है वो फिल्म के एक गाने के शूट के समय की है.  

इस फिल्म में युवा स्टार "अरविन्द अकेला (कल्लू)", अवधेश मिश्रा, काजल राघवानी, अनिता रावत, देव सिंह आदि मुख्य किरदार में नजर आएंगे. इस फिल्म के निर्देशक "अशोक अत्रि त्रिपाठी" हैं. देखने वाली बात होगी की फिल्म लोगों के बीच जगह बनाने में कितनी कामयाब होती है और काजल-अवधेश की जोड़ी दर्शकों के बीच कैसा असर छोड़ती है.

Advertisement
Advertisement