scorecardresearch
 

कमल हासन की इंडियन 2 की शूटिंग शुरू, जनवरी से काजल अग्रवाल बनेंगी हिस्सा

फिल्म में काजल अग्रवाल 85 साल की बुजुर्ग के किरदार में नजर आएंगी. फिल्म में काजल का यूनिक लुक देखने को मिलेगा.

Advertisement
X
काजल अग्रवाल
काजल अग्रवाल

बॉलीवुड और साउथ की एक्ट्रेस काजल अग्रवाल और कमल हासन की फिल्म इंडियन 2 का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. इस फिल्म की शूटिंग चल रही है और कमल हासन इसमें काफी समय से लगे हुए हैं. हालांकि काजल अग्रवाल फैमिली के साथ मालदीव में वैकेशन पर हैं. खबर है कि काजल जनवरी में इंडियन 2 की कास्ट एंड क्रू को जॉइन करेंगी.

पिंकविला के मुताबिक, काजल अग्रवाल ने कहा, 'मैं नए साल की शुरुआत इंडियन 2 के शूट से करूंगी.' फिल्म में काजल के साथ साउथ के सुपरस्टार कमल हासन नजर आएंगे. फिल्म में काजल अग्रवाल 85 साल की बुजुर्ग के किरदार में नजर आएंगी. फिल्म में काजल का यूनिक किरदार देखने को मिलेगा.

अनिल कपूर भी होंगे इंडियन 2 का हिस्सा

फिल्म इंडियन 2 की शूटिंग चल रही है. इसी दौरान खुलासा हुआ है कि फिल्म में कमल हासन कैसा रोल प्ले करने जा रहे हैं. स्टंट कोरियोग्राफर पीटर हीन ने हालिया इंटरव्यू में कमल हासन के रोल के बारे में कुछ बातें शेयर की हैं.

Advertisement

एक एंटरटेनमेंट पोर्टल को दिए गए इंटरव्यू में बात करते हुए कहा- एक परफेक्शनिस्ट होने के नाते, कमल सर सारे एक्शन सीक्वेंस को खुद करना चाहते हैं वे इन सीन्स को जीवंत करना चाहते हैं. उनकी बॉडी लैंग्वेज भी एक 90 साल के शख्स का किरदार प्ले करने के लिए परफेक्ट है. बता दें कि कमल हासन ने फिल्म के पहले पार्ट में एक 80 साल के बुजुर्ग का रोल प्ले किया था. इंडियन साल 1996 में रिलीज हुई थी. अब कमल हासन पहले पार्ट से भी ज्यादा चैलेंजिंग रोल प्ले करने जा रहे हैं.

फिल्म की कास्ट में अनिल कपूर भी शामिल हैं. फिल्म में वे निगेटिव शेड में नजर आएंगे. कुछ समय पहले एक तस्वीर सामने आई थी जिसमें अनिल कपूर के साथ फिल्म के डायरेक्टर शंकर भी थे. दोनों इस दौरान एक दूसरे संग चर्चा करते नजर आ रहे थे.

इंडियन 2 की बात करें तो फिल्म में इन सुपरस्टार्स के अलावा काजल अग्रवाल, रकुल प्रीत सिंह और बॉबी सिम्हा जैसे कलाकार भी शामिल हैं. फिल्म का निर्देशन एस शंकर ने किया है और ये फिल्म 14 अप्रैल 2020 में रिलीज की जाएगी.

Advertisement
Advertisement