scorecardresearch
 

कबीर सिंह पर बोलीं कियारा आडवाणी- कुछ सीन्स को करने में थी दिक्कत

फिल्म कबीर सिंह बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई है. फिल्म की लीड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने बताया कि कुछ सीन्स करने में उन्हें असहजता महसूस हुई थी.

Advertisement
X
कबीर सिंह
कबीर सिंह

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की फिल्म कबीर सिंह को लोगों ने खूब पसंद किया है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा बिजनेस किया है. कबीर सिंह इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली रोमांटिक फिल्म है.

गूगल की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि फिल्म कबीर सिंह 2019 में सबसे ज्यादा गूगल पर सर्च की गई है. इतना ही नहीं 2019 में पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा सर्च होने वाली फिल्म की लिस्ट में कबीर सिंह चौथे स्थान पर है. मतलब देश के अलावा दुनिया में भी फिल्म का बोलबाला रहा.

फिल्म की कहानी भी विवादों में रही. सोशल मीडिया पर फिल्म की कहानी का काफी विरोध भी हुआ, जबकि दूसरी तरफ लोगों ने इसेh खूब पसंद भी किया था. अब फिल्म की लीड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने कहा है कि उन्हें कुछ सीन्स करने में असहज महसूस हुआ था.

Advertisement

फिल्म पर क्या बोलीं कियारा आडवाणी?

हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कियारा आडवाणी ने कहा, 'निजी रूप से मैं इन सीन्स को करने के लिए राजी नहीं थी और उनसे मुझे असहज महसूस हो रहा था. कुछ और चीजें भी थीं जिनसे मैं असहज महसूस कर रही थी जैसे कबीर सिंह का किरदार. मैं उन्हें एक हीरो के रूप में नहीं देखा था.'

कियारा आडवाणी ने कहा, 'ये अच्छा है कि इस पर बात हुई. मैंने इसे एक फिल्म और एक काल्पनिक कहानी के रूप में देखा. मैं अब आगे बढ़ गई हूं.'

फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था और ये शाहिद के करियर की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म है. इस फिल्म के साथ ही कियारा आडवाणी के करियर में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला है.

Advertisement
Advertisement