शाहिद कपूर की रोमांटिक ड्रामा कबीर सिंह का तूफान बॉक्स ऑफिस थमने का नाम नहीं ले रहा है. 6 दिन के कलेक्शन में कबीर सिंह ने 2019 की बड़ी-बड़ी रिलीज को पछाड़ दिया है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने कबीर सिंह की कमाई के लेटेस्ट आंकड़े शेयर कर बताया कि फिल्म ने 6 दिन में 120.81 करोड़ कमा लिए हैं.
तरण आदर्श ने ट्वीट कर लिखा- कबीर सिंह बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से बनी हुई है. वीकडेज में भी फिल्म की कमाई थमने का नाम नहीं ले रही है. कबीर सिंह ने सभी फिल्मों के बिजनेस पर ग्रहण लगा दिया है. शुक्रवार को मूवी ने 20.21 करोड़, शनिवार को 22.71 करोड़, रविवार को 27.91 करोड़, सोमवार को 17.54 करोड़, मंगलवार को 16.53 करोड़ और बुधवार को 15.91 करोड़ कमाए हैं. भारतीय बाजार में मूवी का कुल कलेक्शन 120.81 करोड़ हो गया है.
#KabirSingh is displaying strong legs at the BO... Refuses to slow down on weekdays... Has eclipsed the biz of all films... Fri 20.21 cr, Sat 22.71 cr, Sun 27.91 cr, Mon 17.54 cr, Tue 16.53 cr, Wed 15.91 cr. Total: ₹ 120.81 cr. India biz. BLOCKBUSTER.
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 27, 2019
केसरी-टोटल धमाल की 1 हफ्ते की कमाई से आगे निकली कबीर सिंह
इस साल रिलीज हुई अक्षय कुमार, अजय देवगन, रणवीर सिंह की फिल्मों के मुकाबले कबीर सिंह ने 1 हफ्ते में ज्यादा कमाई कर ली है. कबीर सिंह ने जहां 6 दिन में ही 120.81 करोड़ कमा लिए हैं, वहीं केसरी ने 8 दिन में 105.86, गली बॉय ने 8 दिन में 100.30 और टोटल धमाल ने 7 दिन में 94.55 करोड़ कमाए थे.
#KabirSingh is having a dream run at the BO... #KabirSingh has crossed *extended Week 1* biz of #Kesari [₹ 105.86 cr; 8 days], #GullyBoy [₹ 100.30 cr; 8 days] and *Week 1* biz of #TotalDhamaal [₹ 94.55 cr; 7 days] in just *6 days*... #KabirSingh is a MONSTROUS HIT!
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 27, 2019
नेगेटिव बयानबाजी का मिल रहा फायदा
कबीर सिंह को लेकर लोगों के बीच खासतौर पर यंगस्टर्स के बीच तगड़ा बज बना हुआ है. पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों की रिव्यू फिल्म की कमाई को रफ्तार दे रहे हैं. सोसायटी का एक सेक्शन कबीर सिंह की जमकर आलोचना कर रहा है. फिल्म को नारी द्वेष से भरा बताया जा रहा है. लेकिन ये सभी नेगेटिव बयानबाजी शाहिद की फिल्म के लिए फायदे का सौदा साबित हो रही है.
देखा गया है कि कबीर सिंह वीकडेज में 15 करोड़ से ऊपर का बिजनेस कर रही है. इससे साफ है कि दूसरे वीकेंड में कबीर सिंह का कलेक्शन जबरदस्त होने वाला है. वैसे हैरत की बात ये है कि वर्किंग डेज में भी फिल्म के शो हाउसफुल जा रहे हैं.