तमाम विवादों के बावजूद शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर रही है. शाहिद के करियर की ये ना केवल सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई है बल्कि उनकी सबसे बड़ी विवादास्पद फिल्म भी बनती जा रही है. बवाल शाहिद कपूर के कैरेक्टर कबीर सिंह को लेकर है.
इस फिल्म की फेमिनिस्ट्स ग्रुप्स और प्रोग्रेसिव सर्कल द्वारा सोशल मीडिया पर काफी आलोचना की जा रही है. दरअसल फिल्म में शाहिद को एक गुस्सैल, पोज़ेसिव, ड्रिस्ट्रक्टिव पर्सनैसिटी वाला इंसान दिखाया गया है जो गुस्सा होने पर बेकाबू हो जाता है और सामान्य तरीके से बिहेव करना बंद कर देता है. मेडिकल स्टूडेंट कबीर सिंह ना केवल पढ़ाई में जीनियस बल्कि स्पोर्ट्स में भी अव्वल है. स्मार्ट और बोल्ड होने के चलते लोग उसकी हरकतें या तो सह लेते हैं या इग्नोर कर देते हैं.
कई फेमिनिस्ट्स ग्रुप्स का मानना है कि फिल्म में कबीर सिंह की महिला विरोधी हरकतों को ग्लोरीफाई करना गलत है. 2019 में सोशल मीडिया के दौर में एक मेनस्ट्रीम फिल्म में लीड कैरेक्टर की महिला-विरोधी हरकतों और रिग्रेसिव माइंडसेट पर ये वर्ग इस फिल्म के मेकर्स से काफी खफा है. इसके अलावा फिल्ममेकर ने भी इस शख़्स को रेबेल विद ए कॉज का टैग देकर ये स्थापित करने की कोशिश की है कि इस कैरेक्टर की हरकतें पूरी तरह से जायज है. फिल्म में कबीर सिंह जिस लड़की से प्यार करता है उसकी दयनीय स्थिति को भी निशाना बनाया गया है जो क्लाइमैक्स से पहले तक तो एकदम चुप होती है और पूरी फिल्म में दबी हुई बॉडी लैंग्वेज के सहारे कबीर की ज्यादातर हरकतें बर्दाश्त कर जाती है.
View this post on Instagram
देखा जाए तो फिल्मों में अक्सर वही कैरेक्टर्स लोकप्रिय और दिलचस्प हो पाते हैं जिनकी पर्सनैलिटी थ्रिल पैदा करती हो और जिनकी जिंदगियों में घनघोर कॉन्फ्लिक्ट हो यानि काफी द्वन्द हो. यही कारण है कि पद्मावत में रणवीर सिंह, तेरे नाम में सलमान, रमन राघव में नवाजु्द्दीन, डर में शाहरूख, गैंग्स ऑफ वासेपुर में मनोज वाजपेई जैसे कलाकारों को दूसरे किरदारों के मुकाबले अधिक लोकप्रियता मिलती है. फिल्म के कलेक्शन में बढ़ोतरी से बात साफ होती है कि कबीर सिंह के किरदार को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. हालांकि लाख बुराईयों के बावजूद कबीर सिंह के रवैये में अजीब सी ईमानदारी की झलक देखने को मिलता है जिसके चलते इस किरदार को कई लोग पसंद भी कर रहे हैं.
इस तमाम विवाद पर शाहिद कपूर की राय चौंकाने वाली है. वे मानते हैं कि कि सोशल मीडिया पर इस तरह की आलोचना 1-2 महीने होगी और वे इन सबको पीछे छोड़ बिग पिक्चर के बारे में सोच रहे हैं. हालांकि ये साफ है कि नेगेटिव हो या पॉजिटिव, किसी भी तरह की पब्लिसिटी फिल्मों के लिए बेहतर ही साबित होती है और ऐसा ही कबीर सिंह के साथ भी हुआ है जो 5 दिनों में ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है.