कबीर खान और सलमान खान की जोड़ी बॉलीवुड के बेस्ट एक्टर और डायरेक्टर की जोड़ी में गिनी जाती है. इन दोनों एक था टाइगर और बजरंगी भाईजान जैसी फिल्मों में साथ काम किया है. दोनों ही फिल्मों की खूब तारीफ हुई थी. अब फिल्म बजरंगी भाईजान को रिलीज हुए 5 साल हो चुके हैं. इस फिल्म की कास्ट के साथ-साथ डायरेक्टर कबीर खान भी इसकी पांचवी सालगिरह मना रहे हैं. इस मौके पर कबीर ने वीडियो शेयर कर पुराने दिनों को याद किया है.
इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कबीर खान ने लिखा- एक फिल्म जो हमारे दिल से निकली थी और जो हमेशा मेरे लिए स्पेशल रहेगी क्योंकि आप सभी ने बजरंगी भाईजान को अपार प्यार दिया था. आपकी सराहना के लिए शुक्रिया.#5YearsOfBajrangiBhaijaan. वहीं कबीर खान ने एक और पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट के जरिए उन्होंने बताया कि रिलीज के 5 सालों के बाद भी बजरंगी भाईजान जापान के थिएटरों में अभी भी चल रही है. उन्होंने लिखा- 5 साल बाद भी ये जापान के कुछ थिएटर्स में चल रही है. #5YearsOfBajrangiBhaijaan.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
5 years later it’s still running in some theatres in Japan 😊🙏🏼 #5YearsOfBajrangiBhaijaan
कबीर खान के अलावा सलमान खान ने भी ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर बजरंगी भाईजान के 5 साल सेलिब्रेट किए. ये सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस सलमान खान फिल्म्स के तले बनने वाली पहली फिल्म थी. इसी खुशी में उनके प्रोडक्शन हाउस ने फिल्म से जुड़े 5 जादुई और सबसे यादगार मोमेंट्स का वीडियो शेयर किया है.
Celebrating 5 years of our first film!! Relive the magical moments of Bajrangi Bhaijaan with trailer and other memorable videos!
Click Here - https://t.co/9gZBymKOLp#5YrsOfBajrangiBhaijaan@BeingSalmanKhan @kabirkhankk #KareenaKapoorKhan @Nawazuddin_S @Harshaali032008 pic.twitter.com/RHQ6YFFTD6
— Salman Khan Films (@SKFilmsOfficial) July 17, 2020
कोरोना के बीच काम पर वापस लौटीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान, शेयर किया फोटो
गौरी ने शेयर की शाहरुख की तस्वीर, खुद किंग खान ने किया मजेदार कमेंट
बता दें कि इस फिल्म में सलमान खान के साथ हर्शाली मल्होत्रा नवाजुद्दीन सिद्दीकी, करीना कपूर खान संग कई अन्य एक्टर्स ने काम किया था. इसी फिल्म में नवाज ने चांद नवाब का रोल निभाया था, जिसके बाद उन्हें अलग पहचान मिली. ये कहानी पवन सिंह नाम के आदमी की थी, जिसे 6 साल की पाकिस्तानी बच्ची मिलती है, जो अपने मां-बाप से बिछड़कर भारत आ गई है. बच्ची के बोल नहीं पाने की वजह से पवन सिंह को उनके बारे में जानने में मुश्किलें उठानी पड़ती हैं. बाद में पवन बच्ची मुन्नी को उसके घर वापस छोड़ने का जिम्मा उठाता है.