फिल्म 'हाइवे' में पटाका गुड्डी गाने के लिए बतौर सिंगर वाहवाही
लूटने वाली सूफी सिंगर ज्योति नूरां ने हाल ही में पंजाब और हरियाणा हाई
कोर्ट में अपने मां बाप के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है.
अपने मां-बाप से
जान का खतरा होने के कारण ज्योति ने यह कदम उठाया. पंजाब की इस जानी मानी
फोक और सूफी सिंगर ज्योति नूरां ने हाल ही में अपने मां-बाप की मर्जी के
खिलाफ जाकर शादी की है. सुत्रों के अनुसार ज्योति के पेरेंट्स ने यह दावा
किया है कि ज्योति अभी नाबालिग है जबकि ज्योति का यह कहना है कि वह
नाबालिग नहीं है.
उम्र को लेकर कंन्ट्रोवर्सी में फंसी इस सिंगर ने यह
भी आरोप लगाया है कि उनके मां-बाप चाहते हैं कि वे उनकी फैमिली के लिए पैसे
कमाए इसलिए उन्होंने उनकी उम्र को लेकर यह कंन्ट्रोवर्सी की है. फिलहाल
ज्योति की शिकायत के बाद उन्हें और उनके पति कुनाल पस्सी
को किसी सुरक्षित जगह भेज दिया गया है. कोर्ट ने ज्योति से अपना एज प्रूफ
देने के लिए भी कहा है
देखिए ज्योति का गाया पटाखा गुड्डी