scorecardresearch
 

बच्चों को पसंद आ रही है विद्युत जामवाल की जंगली, पहले वीकेंड की कमाई शानदार

विद्युत जामवाल की जंगली को बच्चे काफी पसंद कर रहे हैं. यही वजह है कि अक्षय और परिणीति चोपड़ा की केसरी के सामने भी विद्युत की जंगली बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने में कामयाब रही है.

Advertisement
X
विद्युत जामवाल
विद्युत जामवाल

विद्युत जामवाल एक अलग तरह के स्टार हैं. उनकी पहचान जबरदस्त स्टंट करने वाले स्टार के तौर पर है. फिलहाल जंगली में जबरदस्त एक्शन से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं. फिल्म की ट्रेड रिपोर्ट ठीक ठाक है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक़ चक रसल के निर्देशन में बनी जंगली ने पहले वीकेंड में 13 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है.

जंगली ने पहले दिन यानी शक्रवार को 3 करोड़ 35 लाख, शनिवार को 4 करोड़ 45 लाख रुपये का कारोबार किया था. रविवार को फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिला. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक़ रविवार को जंगली ने भारतीय बाजार में 6 करोड़ 5 लाख रुपये का कारोबार किया. इस पहले वीकेंड में जंगली की कुल कमाई 13 करोड़ 85 लाख रुपये हुई.

कायम रखनी होगी रफ्तार-

तरण आदर्श ने बताया कि फिल्म को लागत की भरपाई करने के लिए टिकट खिड़की यही रफ्तार बनाए रखनी होगी. तरण ने लिखा कि फिल्म ने पहले वीकेंड में उम्मीद से कम कमाई की है. विद्युत जामवाल स्टारर यह फिल्म करीब 40 साल बाद बनी एक ऐसी फिल्म है जिसमें शूटिंग के दौरान असली जानवरों का इस्तेमाल किया गया है.

Advertisement
अक्षय की फिल्म से है मुकाबला-

विद्युत की इस फिल्म को फिल्म बच्चे काफी पसंद कर रहे हैं. यही वजह है कि अक्षय और परिणीति चोपड़ा की फिल्म केसरी के सामने भी विद्युत की जंगली अच्छी कमाई करने में कामयाब रही है.

Advertisement
Advertisement