scorecardresearch
 

भारत के निर्देशकों से होती है जलन, जंगली के निर्देशक चक रसल ने बताया क्यों?

बॉलीवुड में पहली बार ऐसा देखने को मिल रहा है जब चक रसल जैसा कोई बड़ा हॉलीवुड निर्देशक किसी हिंदी फिल्म का निर्देशन कर रहा है.चक रसल ने एक बातचीत में भारत और हिंदी फिल्मों के बारे में अपने विचार साझा किए. 

Advertisement
X
विद्युत जामवाल संग जंगली फिल्म के निर्देशक चक रसल
विद्युत जामवाल संग जंगली फिल्म के निर्देशक चक रसल

पिछले कुछ सालों में बॉलीवुड में फिल्मों के कंटेंट को लेकर जिस तरह के बदलाव हो रहे हैं, उसने हॉलीवुड का भी ध्यान भारतीय सिनेमा की तरफ आकर्षित किया है. साल 2019 में खतरनाक एक्शन करने वाले एक्टर विद्युत जामवाल की फिल्म जंगली रिलीज हो रही है. फिल्म का निर्देशन चक रसल ने किया है. बॉलीवुड में पहली बार ऐसा देखने को मिल रहा है जब कोई बड़ा हॉलीवुड निर्देशक किसी हिंदी फिल्म का निर्देशन कर रहा है. एक इंटरव्यू में चक रसल ने बॉलीवुड के बारे में तमाम बातें कीं. 

"द मास्क" जैसी फिल्में बना चुके चक रसल ने PTI से इंटरव्यू में बताया, ''जब मैंने भारतीय फिल्मों को जानना शुरू किया तो मुझे भारतीय फिल्म निर्देशकों के प्रति जलन होने लगी. मैंने पाया कि भारतीय फिल्मों में सॉन्ग्स और डांस होते हैं. और ऐसे हर जॉनर की फिल्मों में देखने को मिलता है. हमारे यहां ये काफी लिमिटेड होता है. दोनों इंडस्ट्री में वैसे तो कई सारे फर्क हैं, मगर अपने तरीके से दोनों ही इंडस्ट्री लार्जर देन लाइफ स्टोरीज कहने में सक्षम हैं.''

Advertisement

View this post on Instagram

#March29...HERE WE COME! #Junglee #IAmEnough #Kalaripayattu #ChuckRussell @jungleemovie @jungleepictures @iampoojasawant @asha.bhat

A post shared by Vidyut Jammwal (@mevidyutjammwal) on

चक रसल ने कहा, ''जब मैं दुनिया को देखता हूं तो मैं विभिन्न संस्कृतियों को एक साथ जोड़ने की कोशिश करता हूं. कभी-कभी मैं ऐसा महसूस करता हूं कि अगर द मास्क जैसी फिल्मों को सभी एंजॉय कर सकते हैं तो एंटरटेनमेंट के तर्ज पर हम काफी हद तक एक ही सम्त में हैं. मेरी मां को भारत बहुत पसंद था."

"जंगली फिल्म की शूटंग करने के कुछ समय पहले ही उनका निधन हो गया. वे एक ट्रैवल एजेंट थीं. मैं अपने परिवार की परंपरा को आगे बढ़ा रहा हूं. मैंने फिल्म की शूटिंग के लिए भारत को इसलिए चुना क्योंकि फिल्म के मिजाज के हिसाब से ये जगह मुझे सबसे सुटेबल लगी.''

रसेल ने द मास्क के अलावा, द स्कॉर्पियन किंग, इरेजर, अरेबियन नाइट्स, द सिडेक्शन जैसी फिल्में बनाई हैं. बता दें कि बॉलीवुड फिल्मों भी उनके लिए नई नहीं हैं. वे थ्री इडियट्स, सुल्तान, बाहुबली, राजी और बरेली की बर्फी जैसी फिल्में देख चुके हैं. जंगली की बात करें तो फिल्म शुक्रवार यानी 29 मार्च, 2019 को सिनेमाघरों  में रिलीज हो चुकी है. विद्युत के अलावा फिल्म में अतुल कुलकर्णी, आशा भट्ट और पूजा सावंत जैसे कलाकारों ने काम किया है.

Advertisement
Advertisement