बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन जल्द ही सलमान खान की फिल्म 'जुड़वा' के सीक्वल में नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्देशन खुद वरुण के पापा डेविड धवन कर रहे हैं. खबरें हैं कि अब सलमान खान इस फिल्म में डबल रोल में नजर आएंगे.
बता दें कि पहले खबरें आईं थी कि इस फिल्म में सलमान और करिश्मा कैमियो प्ले करते दिखेंगे. लेकिन अब खबर है कि सलमान इस फिल्म के क्लाइमेक्स में वरुण के साथ नजर आएंगे. यही नहीं इस रोल में वो जुड़वा के पुराने किरदार प्रेम और राजा के रुप में दिखाई देंगे. इस बात से आप अंदाजा लगा ही सकते हैं कि इस फिल्म में अब वरुण के साथ-साथ सलमान भी जुड़वा के किरदारों में दिखेंगे.
सलमान और वरुण की जोड़ी है लाजवाब
पहले कि खबरों से लग रहा था कि सलमान सिर्फ 'जुड़वा 2' के गानों जैसे 'ऊंची है बिल्डिंग या टन टना टन' में ही नजर आएंगे. पर अब तो सलमान और वरुण का ये जोड़ा साथ में हंसाने वाला है. बॅालीवुड इंडस्ट्री में ये दोनों ही स्टार्स अपने कॉमेडी
टाइमिंग के लिए काफी मशहूर हैं. अब एक ही फिल्म में इन दोनों का डबल धमाल क्या रंग लाएगा ये तो फिल्म रिलीज के बाद ही पता चलेगा.