कंगना रनौत और राजकुमार राव की शानदार एक्टिंग से सजी फिल्म जजमेंटल है क्या ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक कमाई की है. मध्यम बजट में बनी फिल्म धीरे-धीरे अपना बजट निकालने की ओर बढ़ रही है.
बालाजी मोशन पिक्चर्स ने जजमेंटल है क्या के एक हफ्ते की कमाई के आंकड़ों को साझा किया है. इसके मुताबिक फिल्म अब तक 31 करोड़ रुपये का कारोबार कर चुकी है. एक हफ्ते में फिल्म के डेली कलेक्शन पर नजर डालें तो फिल्म ने वीकेंड्स पर अच्छी कमाई की.
जबकि वीक डेज में फिल्म का कलेक्शन थोड़ा कमजोर रहा. अब तक फिल्म का सबसे कम कलेक्शन गुरुवार को रहा है. गुरुवार को फिल्म ने 1.90 करोड़ का कलेक्शन किया.जजमेंटल है क्या ने 26 जुलाई यानी शुक्रवार को 5.40 करोड़ से ओपनिंग की थी. शनिवार को 8.02 करोड़, रविवार कारे 8.62 करोड़, सोमवार को 2.60 करोड़, मंगलवार को 2.62 करोड़, बुधवार को 2.26 करोड़ और गुरुवार को 1.90 करोड़ की कमाई की है.31 crores and counting! The box office collection for #JudgeMentallHaiKya is absolutely steadfast for day 7! Have you seen the movie in theatres yet?@KanganaTeam @RajkummarRao @ektaravikapoor #ShobhaKapoor pic.twitter.com/7ojbUrX8Xc
— BalajiMotionPictures (@balajimotionpic) August 2, 2019
जजमेंटल है क्या का कुल बजट 30-35 करोड़ के बीच बताया जा रहा है. माना जा रहा है कि दूसरे वीकेंड में फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिल सकता है. फिल्म का निर्देशन प्रकाश कोवेलामुडी ने किया है. फिल्म में कंगना, राजकुमार राव के अलावा जिम्मी शेरगिल और अमायरा दस्तूर भी नजर आई हैं.
फिल्म को देशभर में 2000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था.