scorecardresearch
 

इस रशियन डांसर संग तीसरी शादी कर सकते हैं सुपरस्टार जॉनी डेप

हॉलीवुड सुपरस्टार जॉनी डेप तीसरी शादी करने जा रहे हैं. खबरें हैं कि वे रशियन डांसर पोलीना ग्लेन संग रिलेशनशिप में हैं. दोनों को पिछले कुछ समय में साथ स्पॉट भी किया जा रहा है.

Advertisement
X
जॉनी डेप
जॉनी डेप

हॉलीवुड सुपरस्टार जॉनी डेप इन दिनों अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में हैं. एंबर हर्ड संग तलाक के बाद वे अपने निजी जीवन में आगे बढ़ चुके हैं. दोनों ने साल 2017 में आपसी मतभेद के कारण तलाक ले लिया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक जॉ़नी डेप, रशियन डांसर पोलीना ग्लेन संग रिलेशनशिप में हैं. दोनों के शादी की खबरें भी सामने आ रही हैं. दोनों को पिछले कुछ समय में साथ देखा जा रहा है.

हॉलीवुड पोर्टल की एक रिपोर्ट के अनुसार, जॉनी डेप और पोलीना ग्लेन की मुलाकात एक पार्टी में हुई थी. इसके बाद से दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गईं. दोनों शादी करने जा रहे हैं. जॉनी गर्लफ्रेंड पोलीना के परिवार वालों से मिलने के लिए रशिया जा रहे हैं.

बता दें कि जॉनी और एंबर ने साल 2015 में शादी की थी. लेकिन शादी के बाद दोनों में अनबन शुरू हो गई और 2017 में दोनों अलग हो गए. एंबर ने जॉनी पर नशे में मारपीट का आरोप लगाया. कुछ समय पहले ही में एंबर ने जॉनी के खिलाफ कोर्ट में कुछ डॉक्यूमेंट्स भी पेश किए थे.

Advertisement

View this post on Instagram

A post shared by Johnny Depp (@johnnydeppofficial) on

View this post on Instagram

@captn.jacksparrow with Tony Stark

A post shared by Johnny Depp (@johnnydeppofficial) on

एंबर के आरोप पर जॉनी ने भी जवाब दिया और उनपर 347 करोड़ का मानहानि का केस फाइल कराया है. जॉनी के मुताबिक उलटा एंबर ने उनके साथ मारपीट की थी. साथ ही उन्होंने इस बात के प्रमाण भी प्रस्तुत किए हैं. बता दें कि एंबर संग जॉनी की दूसरी शादी थी. उनकी पहली पत्नी का नाम लोरी एने एलिसन था. लोरी पेशे से मेकअप आर्टिस्ट थीं. साल 1983 में दोनों की शादी हुई थी. ये शादी भी ज्यादा दिनों तक नहीं चली थी. 3 साल में ही दोनों का तलाक हो गया था. अब जॉनी डेप तीसरी शादी के लिए तैयार हैं. ताजा रिपोर्ट्स में इस बात के संकेत मिल गए हैं.

Advertisement
Advertisement