जॉन अब्राहम स्टारर बाटला हाउस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है जिसे लोगों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म की कहानी 11 साल पहले दिल्ली में हुए टेररिस्ट एनकाउंटर पर आधारित है. यह फिल्म अगले महीने 15 अगस्त को रिलीज हो रही है. इसी दिन अक्षय कुमार की मिशन मंगल की भी रिलीज होगी. मिशन मंगल के साथ अपनी फिल्म के क्लैश पर जॉन का कहना है कि हम बस एक ही दिन दो फिल्में रिलीज कर रहे हैं बाकी ऑडियंस की चॉइस पर निर्भर है.
ट्रेलर लॉन्च के दौरान जॉन अब्राहम से मिशन मंगल के साथ उनकी फिल्म के क्लैश पर सवाल किया गया. एक्टर ने कहा, ''मैं और अक्षय अच्छे दोस्त हैं. हम काफी समय से साथ हैं. यहां तक कि परसों ही हमने एक-दूसरे को मैसेज किया. हमारे बीच ऐसा कुछ भी नहीं है. हम सिर्फ दो फिल्म रिलीज कर रहे हैं एक दिन में. हम ऑडियंस को अच्छी फिल्मों की चॉइस दे रहे हैं. एक तो मैं कह सकता हूं कि हमारी फिल्म बहुत अच्छी है. दर्शकों के पास कम से कम एक अच्छी फिल्म का चॉइस होना चाहिए. आशा करता हूं कि बाकी दोनों फिल्में भी अच्छी हो. मैं बस यह उम्मीद कर सकता हूं.''
बता दें कि 15 अगस्तको प्रभास की साहो भी रिलीज होगी.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
क्या हुआ था 11 साल पहले
19 सितंबर, 2008 को जामिया नगर के बाटला हाउस इलाके में दो संदिग्ध आतंकवादी आतिफ अमीन और मोहम्मद साजिद को मारा गया था. ये दोनों आतंकवादी संगठन इंडियन मुजाहिद्दीन के लिए काम करते थे. उस दौरान दो संदिग्ध मोहम्मद सैफ और जीशान को गिरफ्तार कर लिया गया था जबकि आरिज खान भागने में कामयाब हो गया था.
गौरतलब है कि इससे पहले जॉन अब्राहम रोमियो अकबर वॉल्टर फिल्म में नजर आए थे. इसमें जॉन ने रॉ एजेंट की भूमिका निभाई थी. फिल्म का निर्देशन रॉबी ग्रेवाल ने किया था. फिल्म में जॉन के अलावा मौनी रॉय, सिकंदर खेर, जैकी श्रॉफ जैसे सितारों ने काम किया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक कमाई की थी.