scorecardresearch
 

सत्यमेव जयते: मनोज बाजपेयी बोले-15 अगस्त अब छुट्टी का दिन रह गया, ये खतरनाक है

 15 अगस्त को रिलीज हो रही सत्यमेव जयते के बारे में स्टार कास्ट ने की आज तक के मंच पर खास बातचीत.

Advertisement
X
सत्यमेव जयते
सत्यमेव जयते

जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म सत्यमेव जयते 15 अगस्त को रिलीज हो रही है. इस फिल्म में मनोज बाजेपयी और आयशा शर्मा भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म की स्टार कास्ट और उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी विक्रम सिंह ने आजतक के खास कार्यक्रम में शिरकत की.

इस दौरान जॉन अब्राहम ने गेस्ट एंकर की भूमिका में मनोज, आयशा और विक्रम सिंह से कई अहम सवाल पूछे. 15 अगस्त के महत्व के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में मनोज बाजपेयी ने कहा, "बचपन में 15 अगस्त होली, दिवाली और ईद जैसा एक उत्सव हुआ करता था. इसकी तैयारियां बहुत पहले से शुरू हो जाती थीं, लेकिन यह सिर्फ छुट्टी का दिन रह गया है, जो कि बहुत खतरनाक है."

सत्यमेव जयते मेकिंग वीडियो: ऐसे शूट हुआ कार का दरवाजा उखाड़ने वाला सीन

Advertisement

आयशा शर्मा ने कहा कि उनकी फिल्म सत्यमेव जयते भ्रष्टाचार से लड़ाई की कहानी है. इसमें वही सब दिखाया गया है जो हमारे आसपास घटित हो रहा है. आज का युवा भी इस कहानी से जुड़ा हुआ है. उसके अंदर भ्रष्टाचार को लेकर काफी रोष है. बता दें कि आयशा के पिता एक राजनेता हैं. उन्होंने कहा कि उनके पिता जहां तक संभव होता है, दूसरों की मदद करते हैं.  वे दूसरे लोगों का नहीं कह सकतीं, लेकिन उनके पिता ईमानदारी की मिसाल हैं.

भ्रष्टाचार से लड़ाई में कानून हाथ में लेना कितना उचित  है? इस सवाल का जवाब देते हुए विक्रम सिंह ने कहा ये पूरी तरह गलत है. इसके लिए कानून व्यवस्था है. कानून हाथ में लेना क्षम्य नहीं है. सामान्य नागरिक अपने अधिकार क्षेत्र में रहकर अपनी लड़ाई लड़ सकता है.

परमाणु हिट अब सत्यमेव जयते में भ्रष्टाचारियों को सबक सिखाएंगे जॉन

जब मनोज बाजपेयी से राजनीति में आने का सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, "मेरा राजनीति में आने का कोई इरादा नहीं है, लेकिन आप यदि कह रहे हैं मुझे आना चाहिए तो जरूर में इस बारे में सोचूंगा."

Advertisement
Advertisement