scorecardresearch
 

JNU प्रदर्शन पर बोलीं दीपिका, देखकर दर्द होता है, ग़ुस्सा आता है

दीपिका मंगलवार को जब जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी पहुंचीं तो उनकी मौजूदगी में छात्रों ने नारेबाजी भी की. इस बीच दीपिका ने आजतक से बातचीत में JNU विवाद पर खुलकर बातचीत की.

Advertisement
X
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण

जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में हुई हिंसा के बाद मंगलवार को बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी छात्रों के समर्थन में उतर आई हैं. जेएनयू छात्रों का समर्थन करने के लिए दीपिका पादुकोण JNU पहुंचीं. दीपिका जब यूनिवर्सिटी पहुंचीं तो उनकी मौजूदगी में छात्रों ने नारेबाजी भी की. इस बीच दीपिका ने आजतक से बातचीत में CAA-NRC के साथ JNU विवाद पर भी खुलकर बात की.

दीपिका से पूछा गया कि देश की कई अहम यूनिवर्सिटीज में CAA-NRC कानून के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है. क्या वह इस पर कुछ खास राय रखती हैं और आपका इस पर क्या नजरिया है? इस पर दीपिका ने कहा, 'आई थिंक, सबसे पहले जो मुझे कहना था मैंने दो साल पहले ही कह दिया, जब पद्मावत रिलीज हो रही थी उसी वक्त जो मैं महसूस कर रही थी तो मैंने इस पर तभी अपनी प्रतिक्रिया दे दी थी. अब जो मैं देख रही हूं मुझे बहुत दर्द होता है.. डर भी लगता है.. दुख भी होता है...'

Advertisement

इसके बाद दीपिका से पूछा गया, JNU में खासतौर पर जो कुछ हुआ है उसको लेकर फिल्म इंडस्ट्री से लोगों के बहुत ज्यादा रिएक्शंस आ रहे हैं. उस पर क्या वह कुछ कहना चाहेंगी? दीपिका ने कहा, 'मुझे बहुत गुस्सा आ रहा है कि ये सब हो रहा है. एक तरफ ये भी सच्चाई है कि एक्शन नहीं लिया गया है. ये भी सोचने की बात है.'

केंद्र सरकार ने किया था कई सितारों को आमंत्रित

वहीं केंद्र सरकार ने सीएए कानून को लेकर चल रहे कंफ्यूजन को लेकर बॉलीवुड के कुछ सितारों को डिनर पर इंवाइट किया था. हालांकि ज्यादातर स्टार्स इस डिनर पर नहीं पहुंचे थे लेकिन कुछ हस्तियों ने इस इवेंट में शिरकत भी की थी. इस सिलसिले में रणवीर शौरी, प्रसून जोशी, शान और कैलाश खेर जैसे आर्टिस्ट्स ने बीजेपी नेता पीयूष गोयल से मुलाकात की थी.

Advertisement
Advertisement