scorecardresearch
 

जिमी शेरगिल की 'शरीक' का प्रोमो रिलीज

जिमी शेरगिल की आने वाली पंजाबी फिल्म 'शरीक' का प्रमोशनल ट्रेलर जारी हो गया है. वह फिल्म में दोहरी भूमिकाओं में नजर आएंगे. जिमी ने गुरुवार को ट्विटर पर प्रोमो की घोषणा की.

Advertisement
X
फिल्म 'शरीक'  का पोस्टर
फिल्म 'शरीक' का पोस्टर

जिमी शेरगिल की आने वाली पंजाबी फिल्म 'शरीक' का प्रमोशनल ट्रेलर जारी हो गया है. वह फिल्म में दोहरी भूमिकाओं में नजर आएंगे. जिमी ने गुरुवार को ट्विटर पर प्रोमो की घोषणा की.

उन्होंने ट्विटर पर लिखा , 'कृपया देखें और शेयर करें. 'शरीक' प्रोमो 17 सितंबर शाम 4 बजे जारी हुआ.'

 

नवनीत सिंह के निर्देशन में बनी पारिवारिक फिल्म 22 अक्टूबर को रिलीज होगी . इसमें माही गिल भी हैं. जिमी को आखिरी बार पंजाबी फिल्म 'हीरो नाम याद राखी' में देखा गया था. वहीं बॉलीवुड में 'वे तनु वेड्स मनु रिटर्न्‍स' में नजर आए.

देखें ट्रेलर...

Advertisement
Advertisement