जिमी शेरगिल की आने वाली पंजाबी फिल्म 'शरीक' का प्रमोशनल ट्रेलर जारी हो गया है. वह फिल्म में दोहरी भूमिकाओं में नजर आएंगे. जिमी ने गुरुवार को ट्विटर पर प्रोमो की घोषणा की.
उन्होंने ट्विटर पर लिखा , 'कृपया देखें और शेयर करें. 'शरीक' प्रोमो 17 सितंबर शाम 4 बजे जारी हुआ.'
Here's the Trailer Link of Punjabi Movie #Shareek
http://t.co/i303cj9mp5
— Jimmy sheirgill (@jimmysheirgill) September 17, 2015
नवनीत सिंह के निर्देशन में बनी पारिवारिक फिल्म 22 अक्टूबर को रिलीज होगी . इसमें माही गिल भी हैं. जिमी को आखिरी बार पंजाबी फिल्म 'हीरो नाम याद राखी' में
देखा गया था. वहीं बॉलीवुड में 'वे तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' में नजर आए. देखें ट्रेलर...