scorecardresearch
 

इस दिन सामने आएगी जय भानुशाली-माही विज की बेटी की पहली तस्वीर

जय भानुशाली और माही विज जल्द ही अपनी बेटी तारा की पहली तस्वीर साझा करने वाले हैं. जय ने सोशल मी‍ड‍िया पर बताया कि वे अपने बर्थडे पर बेटी की फोटो शेयर करेंगे.

Advertisement
X
जय भानुशाली, माी विज और बेटी तारा
जय भानुशाली, माी विज और बेटी तारा

जय भानुशाली और माही विज ने कुछ महीनों अगस्त 2019 में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया. दोनों सोशल मीडिया पर बेटी तारा जय भानुशाली के साथ अपनी फोटोज शेयर करते रहते हैं. लेकिन इनमें कभी भी तारा की पूरी तस्वीर या फिर सामने से कोई तस्वीर नहीं होती. अब जय ने बेटी की फोटो शेयर करने की तारीख साझा की है.

क्रिसमस पर सामने आएगी तारा की तस्वीर

हाल ही में जय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर माही और बेटी तारा संग एक खूबसूरत फोटो शेयर की है. इस फोटो के साथ ही उन्होंने बताया कि वे 25 दिसंबर को अपने बर्थडे पर तारा की तस्वीर साझा करेंगे. वहीं माही विज ने भी फोटो शेयर कर लिखा, 'दुनिया को अपनी बेटी को दिखाने के लिए इंतजार नहीं कर सकते'.

View this post on Instagram

Advertisement

Babies cry at birth because it is the first time they experience separation from love..25th December my Birthday will be sharing you my baby @tarajaybhanushali 1st picture to the world super excited.. #babylove #babygirl #1stpicture @mahhivij #mothercare #mother #parenthood #parents #viral #trending #foryou #photographer @thelooneylens

A post shared by Jay Bhanushali (@ijaybhanushali) on

जय और माही अक्सर सोशल मीडिया पर अपने कैंडिड मोमेंट्स शेयर करते रहते हैं. दोनों ने कई बार तारा के साथ भी तस्वीरें साझा की है. इस तस्वीरों में तारा का चेहरा कभी भी सामने नहीं आया है. जय और माही ने बेटी के नामकरण के समय फैंस से सुझाव मांगे थे. फैंस ने उन्हें बीस हजार से अधिक नाम सुझाए.

View this post on Instagram

Thank you @thelooneylens for the beautiful pictures can’t wait to show the world our beautiful daughter @tarajaybhanushali @ijaybhanushali 🌼🌹🌟🌟🌟🌟🌟🌟 bless my little one

A post shared by Mahhi ❤️tara (@mahhivij) on

बिग बॉस 13 में आए थे नजर

पिछले दिनों जय और माही दोनों टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस में नजर आए थे. दोनों ने शो के होस्ट और एक्टर सलमान खान के साथ फोटो भी शेयर किए थे. वर्क फ्रंट पर जय को पिछली बार जी 5 चैनल के वेब सीरीज परछाई में नजर आए थे. यह एक हॉरर वेब सीरीज है.

Advertisement
Advertisement