जय भानुशाली और माही विज ने कुछ महीनों अगस्त 2019 में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया. दोनों सोशल मीडिया पर बेटी तारा जय भानुशाली के साथ अपनी फोटोज शेयर करते रहते हैं. लेकिन इनमें कभी भी तारा की पूरी तस्वीर या फिर सामने से कोई तस्वीर नहीं होती. अब जय ने बेटी की फोटो शेयर करने की तारीख साझा की है.
क्रिसमस पर सामने आएगी तारा की तस्वीर
हाल ही में जय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर माही और बेटी तारा संग एक खूबसूरत फोटो शेयर की है. इस फोटो के साथ ही उन्होंने बताया कि वे 25 दिसंबर को अपने बर्थडे पर तारा की तस्वीर साझा करेंगे. वहीं माही विज ने भी फोटो शेयर कर लिखा, 'दुनिया को अपनी बेटी को दिखाने के लिए इंतजार नहीं कर सकते'.
View this post on Instagram
Advertisement
जय और माही अक्सर सोशल मीडिया पर अपने कैंडिड मोमेंट्स शेयर करते रहते हैं. दोनों ने कई बार तारा के साथ भी तस्वीरें साझा की है. इस तस्वीरों में तारा का चेहरा कभी भी सामने नहीं आया है. जय और माही ने बेटी के नामकरण के समय फैंस से सुझाव मांगे थे. फैंस ने उन्हें बीस हजार से अधिक नाम सुझाए.
View this post on Instagram
बिग बॉस 13 में आए थे नजर
पिछले दिनों जय और माही दोनों टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस में नजर आए थे. दोनों ने शो के होस्ट और एक्टर सलमान खान के साथ फोटो भी शेयर किए थे. वर्क फ्रंट पर जय को पिछली बार जी 5 चैनल के वेब सीरीज परछाई में नजर आए थे. यह एक हॉरर वेब सीरीज है.