बॉलीवुड के लिए 29 और 30 अप्रैल ये दो दिन बेहद त्रासदी भरे रहे. जहां 29 अप्रैल को एक्टर इरफान खान की अचानक मौत हो गई वहीं 30 अप्रैल को दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया. ऋषि कपूर के निधन पर समस्त सिनेमा जगत ने दुख जाहिर किया है. गीतकार जावेद अख्तर ने भी अपने दोस्त के गुजर जाने पर अफसोस जताया है.
जावेद ने ऋषि कपूर संग अपनी पहली मुलाकात को याद किया है. उन्होंने ट्वीट किया- 'आज मैंने एक प्यारा दोस्त ऋषि कपूर खो दिया. हम 1973 में पहली बार बेंगलुरू में मिले थे. वे वहां बॉबी फिल्म के चैरिटी शो के लिए आए थे और मैं वहां शोले की शूटिंग के चलते मौजूद था. हम शाम में मिले थे और बहुत देर तक बात की थी और ऐसे शुरू हुई हमारी 47 साल की दोस्ती. गुड बाय प्यारे दोस्त'
Today I have lost a dear friend Rishi kapoor. We had first met in Banglore in 1973 .He had come for a charity show of Bobby n I was there for Sholay’s shooting We met in the evening n kept talking till the wee hours to begin a friendship for 47 yrs. Good bye dear friend !!
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) April 30, 2020
ऋषि कपूर-इरफान खान को यहां दें श्रद्धांजलि
बॉबी से था शोले का मुकाबला
इस किस्से का अगर जिक्र करें तो ऋषि और जावेद की दोस्ती का सिलसिला कुछ यूं शुरू हुआ था. दरअसल ऋषि कपूर ने अपनी ऑटो बायोग्राफी में इसपर चर्चा की थी. वे 1973 में बेंगलुरू में थे और जावेद भी शोले की शूटिंग के लिए वहां मौजूद थे. उस वक्त जावेद ने उन्हें बॉबी की सफलता के लिए बधाई दी और फिर अपनी फिल्मों यादों की बारात, जंजीर की कामयाबी का भी जिक्र किया. जावेद ने कहा कि हाथ की सफाई फिल्म भी बहुत बड़ी हिट होगी और वह हुई भी. फिर जावेद ने कहा कि 1975 में वे फिल्म शोले लेकर आएंगे और अगर यह फिल्म बॉबी से एक रुपया भी कम कमाती है तो वे लिखना छोड़ देंगे. जावेद की इस बात ने ऋषि को बहुत इंप्रेस भी किया. यहां से दोनों की बातों और मुलाकातों का दौर शुरू हुआ.
क्यों पिता के अंतिम संस्कार में परमिशन मिलने के बाद नहीं पहुंची रिद्धिमा कपूर?
नहीं रहे बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर, 67 साल की उम्र में मुंबई में निधन
जब सलीम ने कहा- तुम्हारा करियर बर्बाद कर सकते हैं हम
एक बार ऋषि का जावेद अख्तर और सलीम खान से मनमुटाव भी हो गया था. ऋषि ने अपनी ऑटो बायोग्राफी में यह किस्सा भी बताया है. 1978 में यश चोपड़ा की त्रिशूल का ऑफर पहले ऋषि कपूर को दिया गया था लेकिन उन्होंने मना कर दिया. सलीम-जावेद इस बात का बुरा मान गए. सलीम खान ने ऋषि को बुलाया और फिल्म रिजेक्ट करने का कारण पूछा. जब ऋषि ने कहा कि उन्हें रोल पसंद नहीं आया तो सलीम ने कहा कि वे उसका करियर भी बर्बाद कर सकते हैं. सलीम ने कहा कि राजेश खन्ना ने जंजीर करने से मना कर दिया था और फिर वे (जावेद-सलीम) एक नया सुपरस्टार अमिताभ बच्चन लेकर आए थे. बाद में जावेद-सलीम और ऋषि कपूर के बीच का यह झगड़ा धीरे-धीरे खत्म हुआ और सलीम ऋषि के लिए एक मोरल बूस्टर बन गए.
जावेद संग अच्छे रिश्ते के पीछे था शबाना आजमी का हाथ
जावेद संग ऋषि के संबंध थोड़े रुखे थे. दरअसल, एक बार जावेद अख्तर ने गीतकार शैलेंद्र की असमय मौत का कारण ऋषि के पिता राज कपूर को बताया था. इस वजह से ऋषि चाहते थे कि जावेद सार्वजनिक रूप से माफी मांगे. वैसे जावेद की पत्नी शबाना आजमी संग ऋषि के अच्छे रिश्ते थे, इस कारण कभी वे जावेद के साथ अपनी लड़ाई को बड़ा नहीं होने देते थे. न्यूयॉर्क में जब ऋषि कपूर कैंसर का इलाज करवा रहे थे, उस वक्त जावेद उनसे मिलने भी गए थे.