रियलिटी शो मुझसे शादी करोगे में बड़ा ड्रामा चल रहा है. कंटेस्टेंट्स के बीच अलग ही खिचड़ी पक रही है. वो शो में आए शहनाज गिल और पारस छाबड़ा के लिए हैं, लेकिन उनके दिल कहीं और ही मिल रहे हैं. बीते एपिसोड में इसकी बड़ी झलक देखने को मिली. पारस ने जसलीन और मयूर की दोस्ती पर सवाल उठाए.
जसलीन मथारू पर भड़के पारस
दरअसल, शो में जसलीन मथारू की मयूर संग ज्यादा ही नजदीकियां बढ़ रही हैं. दोनों शहनाज और पारस से पहले अपनी दोस्ती को रखते हैं. जसलीन ने साफ कहा था कि वे पारस से ज्यादा सहज मयूर के साथ हैं. पहले तो पारस को इन बातों को बुरा नहीं लगा था. लेकिन सीक्रेट रूम में जसलीन की बातों को सुनने के बाद पारस भड़क गए हैं.
लंबा ट्रेलर, सितारों की फौज, देसी मार्वल बनाना चाहते हैं रोहित शेट्टी?
Hua #ParasChhabra aur #JasleenMatharu ka confrontation, kya hoga ab inka decision? 😬
Dekhiye aaj #MujhseShaadiKaroge mein, Mon-Fri raat 10:30 baje #Colors par.#ParasKiShaadi #ShehnaazKiShaadi
Anytime on @justvoot pic.twitter.com/3yLadKxjrj
— COLORS (@ColorsTV) March 2, 2020
पारस ने घर में एंट्री करने के बाद जसलीन और मयूर की दोस्ती पर सवाल उठाए. पारस ने कहा- तुम उसके साथ लेटी हुई हो और वो तुम्हारे साथ फुल फ्लर्ट मार रहा है. साफ साफ दिख रहा है कि तुम मयूर से प्यार करती हो. पारस की ये बातें सुनने के बाद जसलीन के तेवर ही बदल गए. जसलीन मथारू ने फिर मयूर से बात की. जसलीन ने मयूर से कहा- मैंने तुझे कभी आई लव यू या कुछ कहा. तू मेरे साथ ऐसे फ्लर्ट क्यों कर रहा है? धज्जियां उड़ गई है मेरी. वहीं जसलीन के बदले तेवर देखने के बाद मयूर शॉक्ड हो गए हैं.
बिग बॉस 13 के बाद फिर साथ आए हिमांशी-आसिम, नेहा कक्कड़ संग जमेगी जोड़ी
पारस के सामने जसलीन की खुली पोल
इससे पहले जसलीन मथारू ने मयंक से बात करते हुए कबूला था कि वे मयूर के लिए फील करती हैं. उनकी पारस से ज्यादा मयूर संग अच्छी बॉन्डिंग है. मयूर उन्हें ज्यादा अच्छे से समझते हैं. तब मयंक ने जसलीन को सच बोलने की सलाह दी थी. जसलीन की इन्हीं बातों पर पारस भड़क जाते हैं. वे गुस्से में कहते हैं- ऐसी लड़कियों को मैं सीधा कर दूंगा. नए लोग शो में लेकर आओ.