scorecardresearch
 

खाने की शौकीन हैं फिटनेस फ्रीक जाह्नवी कपूर, इवेंट से पहले यूं एंजॉय किया पिज्जा

जाह्नवी अपनी हर लुक से फैन्स को इंप्रेस करती आई हैं. लेकिन फिटनेस फ्रीक जाह्नवी कपूर खाने की भी शौकीन हैं.

Advertisement
X
जाह्नवी कपूर
जाह्नवी कपूर

जाह्नवी कपूर बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे स्टाइलिश और ग्लैमरस एक्ट्रेस में शुमार की जाती हैं. जाह्नवी कपूर के जिम से लेकर रेड कारपेट तक हर लुक सोशल मीडिया पर वायरल रहे हैं. जाह्नवी अपनी हर लुक से फैन्स को इंप्रेस करती आई हैं. लेकिन फिटनेस फ्रीक जाह्नवी कपूर खाने की भी शौकीन हैं.

यूं पिज्जा एन्जॉय करती दिखीं जाह्नवी कपूर-

जाह्नवी के नए फोटो में फैशन और खाने को लेकर उनका क्रेज साफ जाहिर हो रहा है. दरअसल, जाह्नवी कपूर हाल ही में बेहद खूबसूरत व्हाइट शॉर्ट ड्रेस पहनकर एक इवेंट में पहुंचीं. इवेंट के रेड कारपेट पर जाने से पहले जाह्नवी ने कुछ पल अपने लिए निकालकर पिज्जा एन्जॉय किया.

View this post on Instagram

Pizza, anyone? 🐣

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor) on

Advertisement

जाह्नवी कपूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर व्हाइट शॉर्ट ड्रेस में खूबसूरत फोटो शेयर की हैं. फोटो में जाह्नवी इवेंट में जाने से पहले पिज्जा एन्जॉय करती हुई दिखाई दे रही हैं. जाह्नवी ने अपनी फोटो को कैप्शन दिया,  “Pizza, anyone?”

वर्क फ्रंट की बात करें तो जाह्नवी जल्द ही फिल्म गुंजन सक्सेना की बायोपिक फिल्म द करगिल गर्ल और रूहीआफ्जा में नजर आने वाली हैं. दोनों फिल्मों में जाह्नवी के किरदार और उनके लुक के पोस्टर्स पहले ही रिलीज हो चुके हैं. करगिल गर्ल में जाह्नवी ने पायलट गुंजन सक्सेना का लीड रोल निभाया है. इसके अलवा जाह्नवी दोस्ता 2 और तख्त जैसी बड़ी फिल्मों में भी काम कर रही हैं.

Advertisement
Advertisement