scorecardresearch
 

आज से चीन में भी गूंजेगा 'जय हो'

सारी दुनिया बोल चुकी, अब चीन बोलेगा 'जय हो'. फ़िल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर' आज चीन में रिलीज़ हो रही है.

Advertisement
X

सारी दुनिया बोल चुकी, अब चीन बोलेगा 'जय हो'. फ़िल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर' आज चीन में रिलीज़ हो रही है.

बुधवार की शाम बीजिंग में इस फिल्म का शानदार प्रीमियर हुआ. 8 ऑस्कर जीतनेवाली इस फिल्म का क्रेज पूरी दुनिया में है. ये 'स्लमडॉग' की शोहरत का ही कमाल है कि चीन इसे अपने दर्शकों के लिए रिलीज़ कर रहा है.

हालांकि चीन में विदेशी फ़िल्मों की रिलीज़ पर पहरा लगा हुआ है. इस साल चीन में सिर्फ 20 विदेशी फिल्मों को रिलीज करने की इजाज़त दी जाएगी. चीन के पिछड़ रहे फिल्म उद्योग को बचाने की गरज से सरकार ने यह नियम लागू किया है. उम्मीद है कि चीन में भी 'स्लमडॉग मिलियनेयर' कामयाबी के रिकॉर्ड कायम करेगी.

Advertisement
Advertisement