मॉडल-एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस इस वक्त अपनी जिदंगी के अच्छे दौर में हैं. जहिर सी बात है 'किक' की बेमिसाल सफलता ने उन्हें एक नई पहचान दी है.
एक जाने माने अखबार के अनुसार हाल ही में इस दिलकश एक्ट्रेस को किसी मिस्ट्री मैन के साथ्ा देखा गया है. माना जा रहा है कि जैकलीन काम के साथ्ा साथ्ा अपनी पर्सन्ाल लाइफ को बखूबी मैनेज कर रही हैं. जिसके चलते उन्हें हाल ही में किसी जाने माने बिल्डर के साथ्ा नाइटआउट करते देखा गया है.
सुत्रों का मानना है कि यह मिस्ट्री मैन इम्तियाज खत्री हो सकते हैं, जिन्हें पहले कभी एक्ट्रेस सुष्िमता सेन के साथ्ा भी हैंगआउट करते देखा जा चुका है.