मलेशियाई, श्रीलंकाई और कनैडियन मूल की जैकलीन फर्नांडिस अपनी मां का लंबे समय देखा हुआ एक ख्वाब पूरा करने जा रही हैं. उन्होंने हाल ही में अपने लिए बांद्रा में मकान खरीदा है, अब वे अपनी मम्मी के लिए मलेशिया में मकान खरीदने जा रही हैं. उन्होने कुआलालंपुर के बाहरी इलाके में एक प्लॉट देख भी लिया है, जिसे वे अपनी मम्मी किम को गिफ्ट करना चाहती हैं.
सूत्र बताते हैं, 'जैकी की मम्मी हमेशा से मलेशिया में मकान चाहती थीं क्योंकि उनके कई रिश्तेदार वहीं रहते हैं. जैकी लंबे समय से मकान की तलाश में थीं और उनके रिश्तेदार ढूंढने में उनकी मदद भी कर रहे थे. वह जल्द ही कुआलालंपुर के बाहरी इलाके में एक मकान खरीदेंगी.
हाल ही में जब जैकी अपनी मम्मी के साथ आइफा के लिए मलेशिया आई थीं तो उन्होंने यह प्रॉपर्टी उन्हें दिखा दी थी. उनकी मम्मी को यह पसंद भी आई थी. पेपरवर्क पूरा करने के लिए जैकी जल्द ही मलेशिया लौटेंगी.'