scorecardresearch
 

लॉकडाउन में सलमान खान के फार्महाउस पर जैकलीन, कैसे काट रहीं दिन?

सबकुछ ठीक होने के बाद जैकलीन जॉन अब्राहम के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी. इस बारे में बात करते हुए जैकलीन ने कहा, मैं बहुत बेसब्री से शूट शुरू होने का इंतजार कर रही हूं. तैयार होना, फन करना मैं ये सब बहुत मिस कर रही हूं.

Advertisement
X
जैकलीन फर्नांडिस
जैकलीन फर्नांडिस

जैकलीन फर्नांडिस इन दिनों सलमान खान के पनवेल फार्महाउस में हैं. दरअसल, जैकलीन भी सलमान के साथ फार्महाउस गई थीं, लेकिन लॉकडाउन के कारण वो भी वहीं पर हैं. अब एक्ट्रेस ने बताया कि सलमान के फार्महाउस पर उनके दिन कैसे बीत रहे हैं.

सलमान के फार्म पर कैसे दिन काट रहीं जैकलीन?

बॉम्बे टाइम्स से बातचीत में उन्होंने कहा- फार्म पर मैंने घुड़सवारी की. स्विमिंग की. खुद को फिट रखने के लिए मैं योगा कर रही हूं. प्रकृति के बीच इतना अच्छा कभी नहीं लगा. इस लॉकडाउन ने मुझे उन एक्टिविटी के लिए अधिक समय देने में मदद की है जो मुझे पसंद हैं. इसमें पढ़ना भी शामिल है. ”

बिग बॉस विनर की शादी में पंडित ने पहना मास्क, छत पर हुए फेरे, Video

इरफान की सेहत को लेकर अफवाहों पर ध्यान न दें, लड़ रहे हैं लड़ाई, प्रवक्ता का बयान

Advertisement
लॉकडाउन में एक्ट्रेस अपने करीबी दोस्तों के साथ हैं, लेकिन जैकलीन अपने माता-पिता को याद कर रही हैं. जैकलीन ने कहा- इससे पहले, मैं उनके साथ बहुत ज्यादा टच में नहीं होती थी, लेकिन हाल ही में, मैं वर्चुअली उनके साथ बहुत समय बिता रही हूं. इसी के साथ जैकलीन अपनी बिल्लियों को बहुत मिस कर रही हैं जो मुंबई में उनके घर पर हैं.

सबकुछ ठीक होने के बाद जैकलीन जॉन अब्राहम के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी. इस बारे में बात करते हुए जैकलीन ने कहा- मैं बहुत बेसब्री से शूट शुरू होने का इंतजार कर रही हूं. तैयार होना, फन करना मैं ये सब बहुत मिस कर रही हूं.

वर्क फ्रंट पर कुछ समय पहले जैकलीन का बादशाह के साथ एक म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ. गाने के बोल थे गेंदा फूल. इस गाने को काफी पसंद किया गया.

Advertisement
Advertisement