scorecardresearch
 

जब वी मेट में स्टेशन मास्टर का किरदार करने वाले किशोर प्रधान का निधन

फिल्म जब वी मेट में स्टेशन मास्टर का किरदार निभाने वाले अभिनेता किशोर प्रधान का शुक्रवार को निधन हो गया. उन्होंने तमाम हिंदी, मराठी और अंग्रेजी फिल्मों में काम किया था.

Advertisement
X
किशोर प्रधान
किशोर प्रधान

फिल्म 'जब वी मेट में' स्टेशन मास्टर का किरदार निभाकर चर्चा में आए किशोर प्रधान का शुक्रवार को निधन हो गया. वह 86 वर्ष के थे और उन्होंने कई हिंदी व मराठी फिल्मों में काम किया था. सिनेमा जगत में उन्हें उनकी कॉमेडी टाइमिंग के लिए हमेशा याद किया जाएगा. इम्तियाज अली की फिल्म जब वी मेट से उनका डायलॉग "अकेली लड़की किसी खुली तिजोरी की तरह होती है" दर्शकों के बीच खूब पॉपुलर हुआ. उनके निधन की खबर को फिल्म शुभ लग्न सावधान के उनके को-स्टार सुबोध भावे ने कंफर्म किया है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक भावे ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, "हमने शुभ लग्न सावधान में साथ काम किया था, लेकिन फिल्म की रिलीज के बाद मैं काका के साथ टच में नहीं रह सका. उनकी तबीयत ठीक नहीं थी और मैं शूटिंग के सिलसिले में बाहर था. वह लगातार बीमार थे. मुझे अब तक उनके निधन की वास्तविक वजह पता नहीं है. उनका परिवार अभी शोक में है और उनके अंतिम संस्कार की तैयारियां कर रहा है."

Advertisement

मशहूर मराठी लेखक और कवि चंद्रशेखर गोखले ने अपने फेसबुक अकाउंट से एक पोस्ट की जिसमें उन्होंने काका के निधन की खबर दी है और उनकी आत्मा की शांति की कामना की है. शुभ लग्न सावधान किशोर की पर्दे पर रिलीज होने वाली आखिरी फिल्म होगी. किशोर ने 100 मराठी और 18 अंग्रेजी फिल्मों में काम किया. जब वी मेट के अलावा वह फिल्म लगे रहो मुन्ना भाई में भी नजर आए थे.

फिल्म जब वी मेट में काका का सीन उस वक्त आता है जब रतलाम स्टेशन पर करीना कपूर खान की ट्रेन छूट जाती है और वह उनके सामान को अगले स्टेशन पर उतारे जाने की शिकायत करने स्टेशन मास्टर के दफ्तर में जाती हैं. किशोर ने फिल्म में स्टेशन मास्टर का किरदार निभाया था. इस सीन को खूब पसंद किया और थिएटर में जब यह सीन प्ले किया गया तो दर्शक ठहाके लगा कर हंसे.

View this post on Instagram

A post shared by Promoters28 (@promoters28) on

Advertisement
Advertisement