scorecardresearch
 

क्या जावेद जाफरी के बेटे को डेट कर रही हैं अमिताभ बच्चन की नात‍िन? मिजान ने बताया रिश्ते का सच

मिजान जाफरी बॉलीवुड में डेब्यू को तैयार हैं. अपनी फिल्म मलाल के प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में मिजान जाफरी ने नव्या नवेली संग रिलेशन की ख़बरों पर बात की है.

Advertisement
X
मिजान जाफरी बॉलीवुड डेब्यू को तैयार हैं.
मिजान जाफरी बॉलीवुड डेब्यू को तैयार हैं.

अमिताभ बच्चन की नात‍िन नव्या नवेली ने बॉलीवुड में एंट्री करने से तो इंकार कर द‍िया है, लेक‍िन सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें अक्सर चर्चा में र‍हती हैं. नव्या नवेली का नाम उनके कथित र‍िलेशनश‍िप की वजह से भी चर्चा में रहा है. कहा गया कि अमिताभ की नात‍िन नव्या नवेली एक्टर जावेद जाफरी के बेटे मिजान जाफरी को डेट कर रही हैं.

मिजान जाफरी बॉलीवुड में डेब्यू को तैयार हैं. अपनी फिल्म मलाल के प्रमोशन के दौरान बॉम्बे टाइम्स को द‍िए एक इंटरव्यू में मिजान जाफरी ने नव्या नवेली संग रिलेशन की ख़बरों पर बात की है. एक सवाल के जवाब में मिजान ने कहा, "हम दोनों का फ्रेंड सर्कल एक ही है. वो मेरी बहन की बहुत अच्छी दोस्त है. मेरी भी बहुत अच्छी दोस्त है. लेकिन हम किसी र‍िलेशन में नहीं हैं."

Advertisement

View this post on Instagram

KJ🙂

A post shared by Navya Naveli Nanda® FC (@naavyananda) on

View this post on Instagram

📸: @rohanshrestha

A post shared by Meezaan (@meezaanj) on

बता दें कि नव्या नवेली 2017 में एक तस्वीर की वजह से काफी चर्चा में रही थीं. उस फोटो में नव्या नवेली को किसी मिस्ट्री मैन के साथ मूवी डेट पर जाते देखा गया था. उस तस्वीर में नजर आए शख्स का चेहरा मिजान जाफरी से मिलता जुलता दिखा. इसके बाद दोनों के रिलेशनशिप की चर्चा उड़ गई. 

मिजान जाफरी इन द‍िनों फिल्मों में एंट्री को तैयार हैं. संजय लीला भंसाली की फिल्म मलाल से वे बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. इस फिल्म में संजय लीला भंसाली की भांजी शरमिन सहगल नजर आएंगी. इस लव स्टोरी को मंगेश हडवाले ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 5 जुलाई को र‍िलीज होगी.

Advertisement
Advertisement