scorecardresearch
 

मॉडलिंग से बोरियत लाई फिल्मों की ओर: बिपाशा

परंपराओं को तोड़ते हुए अपनी पहली फिल्म 'अजनबी' से लेकर 'जिस्म' और अब 'आत्मा' में अलग-अलग किरदार निभाने वाली बिपाशा बसु कहती हैं कि उन्होंने हमेशा गैर-पारंपरिक भूमिकाएं ही निभाई हैं.

Advertisement
X
बिपाशा बसु
बिपाशा बसु

परंपराओं को तोड़ते हुए अपनी पहली फिल्म 'अजनबी' से लेकर 'जिस्म' और अब 'आत्मा' में अलग-अलग किरदार निभाने वाली बिपाशा बसु कहती हैं कि उन्होंने हमेशा गैर-पारंपरिक भूमिकाएं ही निभाई हैं.

बिपाशा ने कहा, 'मैं 18 साल की थी जब मैंने अपना करिअर शुरू किया और मैं मॉडलिंग से बोर हो चुकी थी . बोरियत की वजह से ही मैंने पहली फिल्म की थी, जिसको लेकर मेरी बहुत आलोचना हुई.'

उन्होंने कहा, 'कई लोगों ने कहा कि मैं ज्यादा ही गैर-पारंपरिक हूं, लेकिन मैंने इसका बुरा नहीं माना. मैं फिल्में करती गई जो मेरे सामने आता गया. करिअर की शुरूआत में आपके पास विकल्प नहीं होते. जो भी मिलता है लेना पड़ता है. मैंने हमेशा गैर-पारंपरिक किरदार किए हैं.'

34 वर्षीय बिपाशा ने दस साल में करीब 50 फिल्में की हैं इनमें 'राज', 'कॉर्परेट', 'पंख' शामिल हैं. बिपाशा इन दिनों 'आत्मा' के प्रचार में व्यस्त हैं जो 22 मार्च को रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement